आजमगढ़:रेलवे टिकट की कालाबाजारी की सूचना पर आरपीएफ और सीआईबी (CIB- Crime Intelligence Branch) वाराणासी की टीम ने शनिवार की देर रात पुरानी सब्जीमंडी (कटरा) इलाके में छापेमारी की. इस दौरान टीम ने दुकान संचालक को गिरफ्तार किया है. टीन ने उसके पास से फर्जी तरीके से बुक कई ई-टिकट बरामद किए हैं. फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर जेल भेज दिया है.
रेलवे पुलिस के मुताबिक शनिवार की सुबह सीआईबी टीम को फर्जी तरीके से टिकट निकालने की सूचना मिली थी. मुखबिर ने बताया था कि शहर के पुरानी सब्जी मंडी (कटरा) क्षेत्र में स्थित एक दुकान से फर्जी टिकट निकाला जा रहा है. इस सूचना पर सीआईबी टीम आरपीएफ थाना प्रभारी रमेश चंद्र मीना समेत उनकी टीम के साथ देर रात को मौके पर पहुंची. इस दौरान टीन ने पुरानी सब्जीमंडी स्थित मारवाड़ी धर्मशाला के बगल में एक फोटो स्टेट और टिकट सेंटर पर छापेमारी की. इस दौरान रेलवे पुलिस ने दुकान संचालक अरविंद कुमार शर्मा निवासी कटरा कोतवाली को गिरफ्तार कर लिया.