उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रेलवे पुलिस की छापेमारी में टिकट का दलाल गिरफ्तार

आजमगढ़ में अवैध रेलवे टिकट बेचने वाले कई दलाल पकड़े जा चुके हैं. पुलिस ने ऐसे ही एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से कई अवैध टिकट बरामद किए हैं. आइये खबर में इस पूरे मामले को जान लेते हैं.

etv bharat
रेलवे टिकट का दलाल गिरफ्तार

By

Published : Jul 17, 2022, 2:40 PM IST

आजमगढ़:रेलवे टिकट की कालाबाजारी की सूचना पर आरपीएफ और सीआईबी (CIB- Crime Intelligence Branch) वाराणासी की टीम ने शनिवार की देर रात पुरानी सब्जीमंडी (कटरा) इलाके में छापेमारी की. इस दौरान टीम ने दुकान संचालक को गिरफ्तार किया है. टीन ने उसके पास से फर्जी तरीके से बुक कई ई-टिकट बरामद किए हैं. फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर जेल भेज दिया है.

रेलवे पुलिस के मुताबिक शनिवार की सुबह सीआईबी टीम को फर्जी तरीके से टिकट निकालने की सूचना मिली थी. मुखबिर ने बताया था कि शहर के पुरानी सब्जी मंडी (कटरा) क्षेत्र में स्थित एक दुकान से फर्जी टिकट निकाला जा रहा है. इस सूचना पर सीआईबी टीम आरपीएफ थाना प्रभारी रमेश चंद्र मीना समेत उनकी टीम के साथ देर रात को मौके पर पहुंची. इस दौरान टीन ने पुरानी सब्जीमंडी स्थित मारवाड़ी धर्मशाला के बगल में एक फोटो स्टेट और टिकट सेंटर पर छापेमारी की. इस दौरान रेलवे पुलिस ने दुकान संचालक अरविंद कुमार शर्मा निवासी कटरा कोतवाली को गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें-होटल में चल रहे कसीनो पर छापेमारी, 10 नेपाली लड़कियों सहित 43 गिरफ्तार

इसके बाद पुलिस उसे अपने साथ आरपीएफ थाने लेकर पहुंची. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वो फर्जी ढंग से अलग-अलग व्यक्तिगत आईआरसीटीसी आईडी के जरिए रेल ई-टिकट बनाकर जरूरतमंद लोगों को अधिक पैसों में बेचता है. उसके पास से पांच व्यक्तिगत आईडी मिली हैं. इसके साथ ही 1545 रुपये की एक तत्काल ई-टिकट के साथ 17523 रुपयों की 9 ऐसे टिकट बरामद हुए हैं, जिनकी यात्रा समाप्त हो चुकी थी. पुलिस ने आरोपी के पास से अपराध में इस्तेमाल उपकरण और कैश भी बरामद कर लिया है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी का चालान कर उसे जेल भेज दिया है. मामले की जांच उपनिरीक्षक संजय कुमार शुक्ला को सौंप दी गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details