आजमगढ़: ऐतिहासिक है चौक क्षेत्र की राजगद्दी, हर मुराद होती है पूरी - आजमगढ़ की ताजा खबर
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में चौक क्षेत्र में लगने वाली राजगद्दी को देखने दूर-दूर से बड़ी संख्या में भक्त आते हैं. यहां पर भव्य राम दरबार सजता है. कहते हैं कि दरबार में भक्तगण जो भी श्रीराम से मांगते हैं, वह मुराद जरूर पूरी होती है.
चौक क्षेत्र में लगा भव्य राम दरबार
आजमगढ़: जनपद के चौक क्षेत्र की सब्जी मंडी में लगने वाली राजगद्दी को देखने दूर-दूर से बड़ी संख्या में भक्त आते हैं. यहां पर भव्य राम दरबार सजता है. दरबार में राम, सीता, लक्ष्मण के साथ भरत, शत्रुघ्न और हनुमान जी को प्रतिस्थापित किया जाता है. कहते हैं कि दरबार में भक्तगण जो भी मुराद भगवान श्रीराम से मांगते हैं, उनकी हर मुराद को भगवान जरूर पूरा करते हैं.
महंत शंकर उपाध्याय का कहना है कि जब भगवान श्रीराम रावण को मार कर आते हैं, तो विजयदशमी के त्योहार के बाद यहां उनका राज्याभिषेक होता है. इस अवसर पर भजन-कीर्तन कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाता है. भगवान श्रीराम दरबार का दर्शन करने बड़ी संख्या में यहां श्रद्धालु आते हैं. जो भी मुराद भगवान श्रीराम दरबार से भक्तगण मांगते हैं, उनकी हर मुराद को भगवान जरूर पूरा करते हैं. यही कारण है कि कई सालों से यहां राजगद्दी का कार्यक्रम भव्य तरीके से आयोजित होता आ रहा है. भक्तों को भी इस कार्यक्रम का बहुत ही बेसब्री से इंतजार रहता है.