आजमगढ़:जिले के फूलपुर पवई विधानसभा से भाजपा विधायक अरुण कांत यादव पर गरीब महिलाओं ने जमीन कब्जा करने का आरोप लगाया है. इन महिलाओं ने आजमगढ़ के जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह को ज्ञापन देकर विधायक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग भी की.
- ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए पीड़ित विद्या ने बताया कि हमारी सड़क के किनारे जमीन है जिसे विधायक के आदमी कब्जा करना चाहते हैं.
- विद्या ने बताया कि उक्त जमीन पर विधायक के लोगों ने जबरदस्ती कब्जा कर लिया है.
- हमारी पुश्तैनी जमीन पर क्षेत्रीय विधायक की नजर है और इस जमीन को विधायक कब्जा करना चाहते हैं.
- उन्होंने बताया कि सड़क पर 42 बिस्वा जमीन है जिसकी कीमत एक करोड़ से अधिक है.
- पीड़ित महिलाओं ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर न्याय की गुहार लगाई है.
- महिलाओं का कहना है कि उनके पिता के कोई पुत्र न होने के कारण पूरी संपत्ति तीनों बहनों की है.
- तीनों के परिवार इस जमीन पर खेती बारी कर अपनी गुजर-बसर करते हैं.