उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़: मोटरसाइकिल और अवैध तमंचे के साथ तीन लुटेरे गिरफ्तार - अंबारी

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में पुलिस ने तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है. ये लुटेरे अतरौलिया क्षेत्र में करीब एक साल से सक्रिय थे. लुटेरों के पास से 315 बोर के दो तमंचे सहित चार मोटर साइकिल बरामद हुई है.

मोटरसाइकिल और अवैध तमंचे के साथ तीन शातिर लुटेरे गिरफ्तार.

By

Published : Sep 1, 2019, 6:56 PM IST

आजमगढ़ः पुलिस ने चोरी की चार मोटर साइकिल सहित दो अवैध तमंचे के साथ तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्त जिले के अतरौलिया और अंबारी क्षेत्र में लगभग एक वर्ष से लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे. इन बदमाशों से क्षेत्रीय लोगों में भय व्याप्त था.

मोटरसाइकिल और अवैध तमंचे के साथ तीन शातिर लुटेरे गिरफ्तार.


गिरफ्तार तीनों लुटेरे बैंक के आसपास लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे. इनके कब्जे से जिन चार मोटर साइकिलों को बरामद किया गया है, उन्हीं गाड़ियों का नंबर बदलकर ये बदमाश लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे. इन अभियुक्तों ने दो लोगों को गोली भी मारी है. इनके कब्जे से 315 बोर के दो तमंचे बरामद हुए हैं.

इसे भी पढ़ेंः- आजमगढ़: DIG के खौफ का दिखा असर, लड़खड़ा कर गिरे SP ग्रामीण

अभियुक्त जिला मुख्यालय से दूर इंटीरियर क्षेत्र में घटनाओं को अंजाम देते थे. जिसके कारण ये पकड़ में नहीं आ रहे थे. तीनों अभियुक्त कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. इनके गिरफ्तारी से निश्चित रूप से अपराध की घटनाओं पर रोक लगेगी.
-नरेंद्र सिंह, एसपी ग्रामीण

ABOUT THE AUTHOR

...view details