उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

125 किलो गांजे के साथ 3 बदमाश गिरफ्तार, अवैध तमंचा बरामद - SP City Shailendra Lal

आजमगढ़ में पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश सहित 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बदमाशों के पास से अवैध तमंचा भी बरामद किया है.

etv bharat
तीन तस्कर गिरफ़्तार

By

Published : Jul 29, 2022, 9:04 PM IST

आजमगढ़ः जिले की स्वाट और सिधारी थाने की पुलिस ने शुक्रवार को 25 हजार के इनामी बदमाश सहित 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बदमाशों के पास से अवैध तमंचा-कारतूस व 125 किलो गांजा बरामद किया है. पकड़े गए बदमाश उड़ीसा प्रांत से गांजा लाकर कई जिलों में सप्लाई करते थे. यह जानकारी एसपी सिटी शैलेन्द्र लाल ने दी है.

स्वाट टीम प्रभारी गजानन चौबे ने बताया कि वह अपनी टीम के साथ जिले के पहलवान तिराहे मौजूद थे. तभी सिधारी थाने के प्रभारी निरीक्षक स्वतंत्रदेव सिंह भी वहां पहुंच गए और अपराधियों के बारे में जानकारी दी. इसके बाद स्वाट और स्थानीय पुलिस ने सलारपुर गांव में स्थित राकेश यादव उर्फ सोनू के घर पर छापेमारी की. पुलिस टीम को आता देख वहां मौजूद बदमाश भागने लगे. पुलिस ने इन बदमाशों की घेराबंदी करके गिरफ्तार कर लिया.

छापेमारी के दौरान पुलिस ने सवा कुंतल गांजा के साथ 25 हजार के इनामी बदमाश रामनयन पुत्र समई राम निवासी मंगरांवास रायपुर थाना गंभीरपुर जिला आजमगढ, सूर्यभान यादव पुत्र बालचन्द्र यादव निवासी अमदही थाना जहानागंज जिला आजमगढ़ व शिव प्रकाश विश्वकर्मा उर्फ छोटू पुत्र श्यामलाल निवासी कमरूद्दीनपुर थाना गौराबादशाहपुर जिला जौनपुर को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़े-लखनऊ में मजदूरी मांगने पर ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details