आजमगढ़:जिले में तीन दिनों से हो रही बारिश अब लोगों के लिए परेशानी पैदा कर रही है. मूसलाधार बारिश के कारण एक कच्चा मकान गिरने से मां-बेटा सहित तीन लोगों की मौत हो गई है. वहीं जिला प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान करने के साथ हर सम्भव मदद करने का आश्वासन दिया है.
तेज बारिश में मकान गिरने से तीन की मौत. इसे भी पढ़ें:- आजमगढ़: एनजीटी का फरमान और गिरा दिए गए मकान
बारिश ने बरपाया कहर
जिले के लालगंज तहसील के रामपुर बढ़ौना गांव में शनिवार की सुबह तेज बारिश के दौरान कच्चा मकान गिर गया. मकान के मलबे में दबने से एक महिला और उसके 14 वर्षीय पुत्र की मौत हो गयी. ग्रामीणों की मदद से उनके शव को मलबे से बाहर निकाला गया. वहीं बुढ़नुपर तहसील में कच्चा मकान गिरने से एक किसान की मौत हो गयी.
मूसलाधार बारिश के बीच हो रही जनहानि को देखते हुए प्रशासन ने लोगों को सतर्क किया है. वहीं जिलाधिकारी नागेंद्र प्रसाद सिंह ने तीनों स्थानों पर दैवीय आपदा में हुई मौत के मामले में परिजनों को 4-4 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है.
इसके अतिरिक्त बारिश के कारण लोगों के मकान गिरने पर मुआवजे के तौर पर 85 हजार रुपये, मुख्यमंत्री आवास और खाद्यान्न दिया जा रहा है.
-नागेंद्र प्रसाद सिंह, जिलाधिकारी