आजमगढ़:जिले में अतरौलिया के पास NH-233 पर भीषण सड़क हादसे में तीन लोग की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए. यह सभी लोग लखनऊ से मऊ जनपद जा रहे थे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करया गया है.
आजमगढ़: खड़ी डीसीएम से टकराई कार, 3 की मौत - आजमगढ़ सड़क हादसे में तीन की मौत
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में NH-233 पर हुए सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि इस हादसे में दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
अतरौलिया थाना क्षेत्र के जमीन दशावं गांव के पास आजमगढ़-लखनऊ हाइवे NH-233 पर खड़ी डीसीएम में पीछे से कार ने टक्कर मार दी. इस हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतकों में दो छात्र लखनऊ मदरसे के थे, जबकि एक उनका परिजन था. वहीं ड्राइवर और एक छात्र घायल हो गया.
सभी लखनऊ में ही रहकर पढ़ाई करते थे. लॉकडाउन में मिली छूट के कारण यह लोग घर जा रहे थे. वहीं घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया है. सभी के परिजनों को सूचित कर दिया गया है. एसपी त्रिवेणी सिंह ने बताया की लखनऊ से मऊ घर जाते समय यह हादसा हुआ है. .