उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आज़मगढ़: पुलिस मुठभेड़ में 25-25 हजार के दो इनामी बदमाश सहित 3 गिरफ्तर - आजमगढ़ न्यूज

आजमगढ़ पुलिस ने एक पुलिस मुठभेड़ में तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इसमें इनामी अपराधी हैं, जिनपर 25-25 हजार का इनाम घोषित है. इसके साथ ही पुलिस ने इनके पास से अवैध असलहे बरामद किए हैं.

etv bharat
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

By

Published : Sep 19, 2020, 4:50 PM IST

आजमगढ़: जिले की कंधरापुर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गयी. इस मुठभेड़ में 25-25 हजार के दो इनामी बदमाशों के साथ उनका एक साथी गिरफ्तार हुआ है. इनके पास से अवैध देसी तमंचा सहित लूट का सामान बरामद हुआ है. गिरफ्तार बदमाश कई आपराधिक घटनाओं में शामिल थे.

जनपद के कंधरापुर थाना क्षेत्र के भवरनाथ चौराहे पर संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी के लिए पुलिस चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान वहां स्वाट टीम भी पहुंच गयी. पुलिस के अनुसार उसी समय उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि किशुनदासपुर की ओर से एक काले रंग की बाइक पर तीन बदमाश, जिनके पास नाजायज असलहा एवं लूट के सामान हैं, वह भवरनाथ चौराहे से होते हुए आजमगढ़ शहर में किसी गम्भीर वारदात को अंजाम देने जा रहे हैं.

सूचना मिलते ही पुलिस बल ने सिलनी नदी पुल के पास दोनों तरफ से घेराबंदी की, जिसके बाद एक बाइक से तीन व्यक्ति आते दिखायी दिये. पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो वह भागने लगे और घेराबंदी देख पुलिस पर फायर कर दिया. इस फायरिंग में दो पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए. वहीं पुलिस की जवाबी कार्रवाई में तीनों बदमाशों को पकड़ लिया गया.

एसपी सुधीर सिंह ने बताया कि कंधरापुर पुलिस और स्वाट टीम प्रभारी ने मुठभेड़ के बाद 3 बदमाशों को गिरफ्तर किया है. 2 बदमाश 25-25 हज़ार के इनामी हैं और तीसरा उनका साथी है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश कई लूट और आपराधिक घटनाओं में शामिल हैं. इन्होंने पड़ोसी जनपद में भी कई अपराध किये हैं. वहीं इनके ग्रुप में शामिल अन्य बदमाशों की तलाश की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details