उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़: कोरोना के खौफ से वापस लौटे चीन में मेडिकल की पढ़ाई करने वाले तीन छात्र - चीन से आजमगढ़ लौटे चीन छात्र

चीन में पढ़ाई करने वाले आजमगढ़ के तीन छात्र वापस लौट आए हैं. छात्रों का कहना है कि कोरोना वायरस की वजह से ऑफलाइन क्लासेज बंद कर दी गई है और अब ऑनलाइन क्लासेज चल रही हैं. वहीं उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस से डरने की नहीं बल्कि सावधानी बरतने की जरूरत है.

तीन छात्र लोटे आजमगढ़
चीन में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे थे छात्र.

By

Published : Mar 12, 2020, 10:47 PM IST

आजमगढ़: पूरी दुनिया में आतंक का पर्याय बने कोरोना वायरस ने सबकी चिंताएं बढ़ा दी हैं. इस खौफनाक बीमारी के खौफ का अन्दाजा इस बात से लगाया जा सका है कि जिले के फूलपुर सरावा गांव के रहने वाले तीन छात्र चीन से भारत आ गए हैं. ये सभी छात्र की डाली विश्वविद्यालय के छात्र हैं, जो कोरोना के खौफ से भारत लौट आए हैं.

चीन में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे थे छात्र.

चीन में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे छात्र मनीष यादव का कहना है कि हम लोग जहां पर पढ़ाई करते थे वहां पर कोरोना का खौफ उतना नहीं था. इसके बावजूद हम लोगों को बहुत डर लग रहा था, इसलिए हम लोग अपने वतन वापस आ गए. वहीं मेडिकल की पढ़ाई कर रहे छात्र विवेक ने बताया कि कोरोना के खौफ के कारण चीन में ऑफलाइन क्लासेज बंद हो गई हैं और सारे विश्वविद्यालयों में ऑनलाइन क्लासेस शुरू कर दी गई हैं. इसी कारण हम लोग अपने वतन वापस आए और जब तक स्थिति सही नहीं हो जाती तब तक चीन वापस नहीं जाएंगे.

छात्र विवेक का कहना है कि जब हम लोग अपने घर आए तो सभी को बहुत डर लगा हुआ था. इसी कारण हम लोग चीन से अपने घर चले आये. मेडिकल की पढ़ाई कर रहे छात्र सौरभ मौर्या का कहना है कि हम लोग कोरोना के डर के कारण वहां से वापस चले आये. चीन से लौटे छात्रों का कहना है कि इस बीमारी से डरने की जरूरत नहीं बल्कि सावधानी बरतने की जरुरत है.

इसे भी पढ़ें-उत्तर प्रदेश में अब तक कोरोना के 11 मरीजों की पुष्टि हुई

ABOUT THE AUTHOR

...view details