उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़ में पुलिस के हत्थे चढ़े तीन शातिर वाहन चोर - तीन अंतर्जनपदीय चोर गिरफ्तार

आजमगढ़ की मुबारकपुर पुलिस (mubarakpur police station azamgarh) ने सोमवार को तीन शातिर अर्न्तजनपदीय चोर को गिरफ्तार (inter state thieves arrested in azamgarh) किया है. पुलिस ने इनके पास से दो बाइक, सात मोबाइल फोन, तमंचा, कारतूस समेत अन्य चोरी का सामान बरामद किए है.

Etv Bharat
3 तीन अंतर्जनपदीय चोर गिरफ्तार

By

Published : Sep 12, 2022, 4:29 PM IST

आजमगढ़:जिले के मुबारकपुर थाने (mubarakpur police station azamgarh) की पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान सोमवार को तीन शातिर अंतरजनपदीय चोरों को अवैध तमंचे, कारतूस व चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार (inter state thieves arrested in azamgarh) किया है. एसपी सिटी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी.

अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेंद्र लाल (ASP Nagar Shailendra Lal) के निर्देश पर एसओजी और मुबारकपुर थाने की पुलिस को सर्विलांस के माध्यम से जानकारी मिली थी कि तीन शातिर अर्न्तजपदीय चोर बाइक के साथ चोरी किए गए सामान को लेकर जा रहे हैं. एसओजी और मुबाकरपुर थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से गोछा पुलिया बॉर्डर पर वाहनों की चेकिंग शुरू की. कुछ ही समय बाद तीन अलग-अलग बाइकों पर तीन युवक आते हुए दिखाई दिए. वे युवक अचानक पुलिस टीम को देखकर बाइक मोड़कर भागने लगे. इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें:यूपी पुलिस ने जामताड़ा से साइबर ठग को किया गिरफ्तार, 55 लाख की ठगी का आरोप

पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों में विशाल यादव निवासी इटौरा, सन्नी भाष्कर निवासी शाहगढ़ और सिद्धू चौहान निवासी चालिसवा थाना मुबारकपुर शामिल हैं. पुलिस ने इनके कब्जे से दो बाइक, सात मोबाइल फोन, तमंचा कारतूस समेत अन्य चोरी का सामान बरामद किए है.

एसपी सिटी शैलेन्द्र लाल ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने तीन अंतरजनपदीय चोरों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में कई थाना क्षेत्रों में हुई चोरी की घटनाओं को लेकर खुलासा हुआ है. तीनों आरोपियों के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई कर इनकी संपत्ति को जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें:आजमगढ़ पुलिस और गैंगरेप के आरोपियों के बीच मुठभेड़, तीन गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details