आजमगढ़: सरकारी ठेकों पर अवैध शराब की सप्लाई करने वाले तीन गिरफ्तार - शराब के बोतलों पर नकली बारकोड
यूपी के आजमगढ़ जिले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. जहां फूलपुर कोतवाली के सैदपुर में पुलिस ने अवैध शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक पकड़े गए लोग सरकारी ठेकों पर अवैध शराब की सप्लाई किया करते थे.
आजमगढ़ में अवैध शराब के साथ तीन गिरफ्तार.
आजमगढ़:अवैध शराब बनाकर उन्हें सरकारी ठेकों पर बेचने वाले गिरोह का पुलिस ने रविवार को भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध शराब के साथ 3 लोगों की गिरफ्तारी की है. साथ ही उनके पास से 5 लाख की कीमत का माल भी बरामद किया है.
ये भी पढ़ें: आजमगढ़: 102 वर्षीय मां और SP बेटे की अपील, नियमित रूप से कराएं आंखों की जांच
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए लोग शराब की बोतलों पर नकली बार कोड लगाते थे. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के आधार पर पुलिस मुख्य सरगना की तलाश में जुटी है.