उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़: जाली डॉक्यूमेंट के सहारे करोड़ों रुपये का ट्रांजेक्शन करने वाले तीन गिरफ्तार - मूर्ति गैंग

यूपी के आजमगढ़ में मुबारकपुर पुलिस ने राम जानकी मंदिर से 2 माह पूर्व मूर्तियां चोरी किए जाने के मामले में तीन और लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इससे पूर्व इस मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.

etv bharat
तीन गिरफ्तार.

By

Published : Aug 1, 2020, 4:45 PM IST

आजमगढ़:जनपद की मुबारकपुर पुलिस ने राम जानकी मंदिर से 2 माह पूर्व मूर्तियां चोरी किए जाने के मामले में तीन और लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इससे पूर्व इस मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. मूर्ति चोरी करने वाले इस गिरोह का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बहुत बड़ा रैकेट है. इस गिरोह ने जाली डॉक्यूमेंट के सहारे करोड़ों का ट्रांजेक्शन भी किया है.

पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह ने बताया कि मुबारकपुर में राम जानकी मंदिर से श्रीराम, लक्ष्मण, सीता और शत्रुघ्न सहित 6 मूर्तियों की चोरी की गई थी. सभी मूर्तियां बरामद कर ली गईं थीं. इसके साथ ही इस मामले में 6 लोगों को पहले ही पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. शनिवार को तीन और लोगों की गिरफ्तारी हुई है.

मूर्ति गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार.

त्रिवेणी सिंह ने बताया कि यह एक बहुत बड़ा रैकेट है. पैन इंडिया नाम से इनके हिमाचल प्रदेश और कोलकाता में ऑफिस हैं. ये लोग मंदिर में मूर्तियों की रेकी करते हैं. इसके बाद राइस पुलिंग के माध्यम से मूर्तियां चुनते हैं. मूर्तियों को चुराकर अंतरराष्ट्रीय बाजार में बेचते हैं.

इस मूर्ति चोरी गिरोह का मास्टरमाइंड हिमाचल प्रदेश में बैठा हुआ है, जो सेना का एक बड़ा अधिकारी भी है. इसके साथ ही गिरोह ने फॉरेन करेंसी के नाम पर कई कंपनियों से एग्रीमेंट भी साइन करा रखा है. ये गिरोह करोड़ों रुपये का ट्रांजेक्शन भी कर चुका है. इस गिरोह की तहकीकात की जा रही है. जो भी लोग इस गिरोह में शामिल होंगे उनके सभी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details