आजमगढ़: उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी पुरस्कारों की घोषणा कर दी गई है. इसमें जिले के वरिष्ठ रंगमंच कर्मी अभिषेक पंडित का नाम भी इस पुरस्कार के लिए चयन किया गया है. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए अभिषेक पंडित ने कहा कि इस पुरस्कार के लिए नाम का चयन होना हमारे सहयोगियों की देन है.
समाज का आईना होता है रंगमंच: अभिषेक पंडित - theater is a mirror of society
प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी पुरस्कारों की घोषणा कर दी है. इस पुरस्कार के लिए आजमगढ़ जनपद से वरिष्ठ रंगमंच कर्मी अभिषेक पंडित को चयनित किया गया है.
अभिषेक पंडित ने कहा कि रंगमंच समाज का आईना होता है, जो कमियां समाज में होती हैं उसे हम अपने नाटक के माध्यम से उजागर करते हैं. जनता संवेदनशील और जागरूक हो सके, इसके लिए चक्षु दोष नामक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया जा रहा है.
अभिषेक पंडित की पत्नी ममता पंडित भी रंगमंच कर्मी हैं. उन्होंने बातचीत में कहा कि ये आजमगढ़ जनपद के लिए अच्छी बात है कि लगातार अभिषेक पंडित एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दे रहे हैं. उन्होंने बताया कि ग्रीष्मकालीन और शीतकालीन चलने वाली कार्यशाला के माध्यम से आजमगढ़ के बच्चों को रंगमंच के क्षेत्र में शिक्षित किया जाता है, जिससे वह रंगमंच में अच्छा प्रदर्शन कर सकें.
अभिषेक पंडित ने 1997 में आजमगढ़ जनपद में रंगमंच की शुरुआत की थी. वह 2015 में बिस्मिल्लाह खान युवा पुरस्कार से पुरस्कृत हुए. अभिषेक पंडित को अब तक कई पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है. वह आजमगढ़ के युवाओं को रंगमंच के क्षेत्र में एक नया प्लेटफार्म दे रहे हैं.