उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शहीद गनर संदीप निषाद के परिजनों ने असद व गुलाम के एनकाउंटर पर जताया संतोष, कहा- पूरे परिवार का हो सफाया - संदीप निषाद के पिता का बयान

उमेश पाल हत्याकांड में शामिल रहे माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम को गुरुवार को यूपी एसटीएफ ने मार गिराया था. इस कार्रवाई पर शहीद गनर संदीप निषाद के परिजनों ने खुशी जताई है.

शहीगनर संदीप निषाद के परिजनों ने असद-गुलाम के एनकाउंटर पर खुशी जताई.
शहीगनर संदीप निषाद के परिजनों ने असद-गुलाम के एनकाउंटर पर खुशी जताई.

By

Published : Apr 14, 2023, 4:38 PM IST

शहीगनर संदीप निषाद के परिजनों ने असद-गुलाम के एनकाउंटर पर खुशी जताई.

आजमगढ़ :झांसी में उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी माफिया अतीक अहमद के पुत्र असद और शूटर गुलाम मोहम्मद को यूपी एसटीएफ ने गुरुवार को ढेर कर दिया था. इसके बाद से सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है. समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी जैसे राजनीतिक दल एनकाउंटर की जांच की मांग उठा रहे हैं. वहीं उमेश पाल हत्याकांड के दौरान शहीद हुए गनर संदीप निषाद के परिजनों ने बदमाशों के एनकाउंटर को सही ठहराया है.

गनर संदीप निषाद के आजमगढ़ जिले के अहिरौला थाना क्षेत्र के बिसईपुर गांव में पिता संतराम निषाद, माता संतरा देवी, भाई दीपचंद निषाद और विजय निषाद का कहना है कि इस कार्रवाई के बाद संदीप निषाद की आत्मा को कुछ शांति मिली होगी, लेकिन पूरी तरह से शांति तब मिलेगी जब अतीक अहमद के पूरे परिवार का सफाया हो जाएगा.

संदीप निषाद के परिवार का कहना है कि जिस तरह से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में माफिया को मिट्टी में मिलाने की बात कही थी, वह उन्होंने सच कर दिखाया है. उम्मीद है कि आगे भी जो बचे हुए आरोपी हैं, उनका भी यही हाल होगा. परिवार का कहना है कि संदीप की कमाई से घर चलता था, आज उनके जाने के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. जिस तरह से हम लोग परेशान हैं, उसी तरह से अतीक अहमद और उसके परिवार के लोग भी तड़पे. सरकार चुन-चुन कर एक-एक अपराधी को कड़ी सजा दे. संदीप निषाद के परिजनों का कहना है कि उन्हें योगी सरकार पर पूरा भरोसा है.

यह भी पढ़ें :माफिया अतीक और अशरफ से पुलिस ने 15 घंटे में पूछे 15 सवाल, दोनों ने उमेश से दुश्मनी स्वीकारी, दिए गोलमोल जवाब

ABOUT THE AUTHOR

...view details