आजमगढ़:अहिरौला थाना क्षेत्र में सिर कटी लाश मामले dead body of a girl cut into pieces) में शुक्रवार को बड़ी बात सामने आई है. मृतका की पहचान उसके परिजनों ने कर लिया है. जिसके बाद शव का अंतिम संस्कार भी राजघाट पर कर दिया गया है. वहीं पुलिस अभी भी सिर कटी लाश की पहचान होने से इनकार कर रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सिर कटी लाश आराधना (22) पुत्री केदार की है. पिता और भाई ने शव देख कर इसकी शिनाख्त किया है.
जानकारी के मुताबिक, मृतका विवाहित थी और शादी इसी साल 22 फरवरी को अंबेडकर के जहांगीरगंज में उसकी शादी हुई थी. इसी साल दिसंबर में उसका गौना भी होने वाला था. बताया जा रहा है कि मृतका का पड़ोस के गांव के रहने वाली प्रिंस यादव और उसकी बहन से दोस्ती थी. प्रिंस यादव की बहन और आराधना दोनों एक साथ लालता सिंह इंटर कॉलेज इशहाकपुर में पढ़ाई करती थी. दोनों का एक दूसरे घर आना जाना भी था.
परिजनों के अनुसार, प्रिंस यादव 9 नवंबर को उसे अपने साथ बाइक से लेकर गया था. हत्या करने का कारण क्या रहा, इसका पता तो प्रिंस यादव की गिरफ्तारी के बाद ही स्पष्ट होगा. वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस 5 से 6 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पूछताछ की कवायद अहरौला थाना के बजाय रानी की सराय थाने पर चल रही है.
क्या है मामला