उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

करवा चौथ पर शिक्षिकाओं में खुशी की लहर, कहा- धन्यवाद CM योगी - आजमगढ़ में शिक्षिकाओं को मिली करवाचौथ पर अवकाश

प्रदेश सरकार की तरफ से करवा चौथ पर अवकाश देने पर शिक्षिकाएं काफी खुश नजर आईं. उन्होंने इस फैसले पर सीएम योगी की जमकर सराहना की.

करवाचौथ पर शिक्षिकाओं को मिली राहत.

By

Published : Oct 17, 2019, 11:23 PM IST

आजमगढ़: जनपद में करवा चौथ का त्योहार सुहागिनों ने धूमधाम के साथ मनाया. इन्होंने अपने पति की लंबी उम्र की कामना के लिए दिनभर का निर्जला व्रत रखा. शाम को 8:30 बजे चंद्रमा को अर्घ देकर और चलनी में चंद्रमा व अपने पति को देखकर लंबी उम्र की कामना की.

करवाचौथ पर शिक्षिकाओं को मिली राहत.
26 वर्ष से करवा चौथ का व्रत रख रही शिक्षिका छाया अग्रवाल का कहना है कि निश्चित रुप से इस बार का करवा चौथ लोगों के लिए खास हो गया है. उनका कहना है कि पति की लंबी उम्र की कामना वाले इस त्योहार को अब हमारे साथ हमारी बहुएं भी मनाती हैं. निर्जला व्रत रखती हैं. हम लोग साथ ही पूजन करने के बाद अपने पतियों के हाथ से पानी पीते हैं.

करवा चौथ पर प्रदेश सरकार ने दी अवकाश
प्रदेश सरकार ने प्राइमरी और माध्यमिक स्कूल में पढ़ाने वाली शिक्षिकाओं को करवा चौथ का अवकाश दिया गया, जिससे महिलाओं के साथ-साथ और खासकर शिक्षकों में काफी खुशी है. इसके लिए महिलाओं ने प्रदेश के मुख्यमंत्री का आभार भी जताया है.

इसे भी पढ़ें- औरैया पुलिस का करवा चौथ गिफ्ट, पतियों के बांटे हेलमेट

प्रदेश सरकार ने इस बार करवा चौथ के दिन सभी शिक्षिकाओं को अवकाश दिया है, जिसको लेकर शिक्षिकाओं में काफी हर्ष का माहौल है. शिक्षिकाओं का कहना है कि व्रत के दिन शिक्षण कार्य करने में समस्या होती है और निश्चित रूप से प्रदेश सरकार का यह कार्य सराहनीय है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details