आजमगढ़: जनपद में बसे तमसा नदी और सिलनी नदी के संगम तट पर जिला प्रशासन द्वारा चंद्रमा ऋषि आश्रम में काशी विश्वनाथ की तर्ज पर तमसा आरती का आयोजन किया. कार्यक्रम में जिले के कमिश्नर विजय विश्वास पंत, डीआईजी अखिलेश कुमार डीएम अमृत त्रिपाठी और एसपी अनुराग आर्य सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे.
इस दौरान जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी ने कहा कि आजमगढ़ का यह बहुत प्राचीन और ऐतिहासिक स्थल है. इस स्थल से लोगों की आस्था जुड़ी है. इसी के चलते यहां इस स्थल को काशी के तर्ज पर तमसा आरती का आयोजन किया गया है ताकि यहां के लोग संस्कृति, पुराणों और इस तीर्थस्थल से जुड़ें और हिंदुस्तान में पर्यटक स्थल के रूप में इसकी पहचान बने.