आजमगढ़:जनपद के मंडलीय चिकित्सालय में कोरोना का संदिग्ध मरीज जिला अस्पताल से स्वास्थ्यकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया. फरार संदिग्ध युवक के विरुद्ध आजमगढ़ की कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और तलाश की जा रही है.
आजमगढ़ मंडलीय चिकित्सालय से कोरोना का संदिग्ध मरीज फरार संदिग्ध व्यक्ति को खांसी आने के साथ-साथ बुखार भी हो रहा था. डॉक्टरों ने जैसे ही उस व्यक्ति का इलाज करना शुरू किया, वह बहाने से अस्पताल से बाहर निकला और फरार हो गया. मीडिया से बातचीत करते हुए आजमगढ़ के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उक्त युवक बहरीन से आया हुआ था और मऊ का रहने वाला है.
बुधवार शाम वह अपना इलाज कराने आजमगढ़ के मंडलीय चिकित्सालय में आया था. उसको बुखार के साथ खांसी भी आ रही थी. डॉक्टरों ने उसका इलाज शुरू किया, लेकिन युवक फरार हो गया. उक्तके विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. उसकी तलाश की जा रही है, जिससे उसके ब्लड का सैंपल लिया जा सके और जनपद को कोरोना के संक्रमण से बचाया जा सके.
आजमगढ़ जनपद में अभी तक 2491 ऐसे लोग हैं, जो विदेश से आए हुए हैं. इन सभी लोगों पर स्वास्थ्य विभाग निगरानी रख रहा है. जनपद के 9 लोगों की कोरोना जांच भी कराई गई, जो निगेटिव पाई गई. ऐसे में जनपद में कोरोना का संक्रमण न फैले इसके लिए स्वास्थ्य विभाग विशेष सतर्कता बरत रहा है.
इसे भी पढ़ें:-26 मार्च: 'आधुनिक मीरा' महादेवी वर्मा का जन्मदिन और बांग्लादेश की स्थापना का साक्षी