आजमगढ़: कृषि मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही बुधवार को जिला मुख्यालय स्थित डीएवी पीजी कॉलेज में मंडल स्तरीय खादी प्रदर्शनी का उद्घाटन करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत की करते हुए इंडिया गठबंधन पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन जब चुनाव आता है तो यूनाइटेड होता है. चुनाव के बाद डिवाइडेड गठबंधन में बदल जाता है.
हाल ही में तीन राज्यों में भाजपा की सरकार बनने पर इंडिया गठबंधन के नेता हताश और निराश हो चुके हैं. अब उन्होंने मान लिया है कि 2024 भारतीय जनता पार्टी और नरेंद्र मोदी का है. यह घबराहट उनके दिल में बैठी हुई है. इसीलिए आज 6 दिसंबर की बैठक इंडिया गठबंधन ने स्थगित कर दी. उन्होंने कहा कि जिस हिसाब से विधानसभा चुनाव में भाजपा को समर्थन मिला है. 2024 में एनडीए की कोशिश 400 प्लस सीटें जीतने की होगी.