उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़: सुरेश राणा का अखिलेश पर निशाना, कहा- फ्रस्ट्रेशन के शिकार हैं अखिलेश यादव

यूपी के आजमगढ़ में मंगलवार को गन्ना मंत्री सुरेश राणा दौरे पर आए. इस दौरान उन्होंने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश परिवारवाद से निकलकर राष्ट्रवाद की तरफ बढ़ रहा है.

सुरेश राणा, गंन्ना मंत्री

By

Published : Sep 17, 2019, 10:37 PM IST

आजमगढ़: जिले में मंगलवार को गन्ना मंत्री सुरेश राणा दौरे पर आए थे. उन्होंने पीएम मोदी के बाल काल से वर्तमान जीवन की प्रदर्शनी का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने मंडलीय चिकित्सालय में मरीजों के बीच फलों का भी वितरण किया. इसके साथ ही उन्होंने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश परिवारवाद से निकलकर राष्ट्रवाद की तरफ बढ़ रहा है.

सुरेश राणा ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना.

अखिलेश यादव के लगातार हमले का जवाब देते हुए कहा-
अखिलेश यादव फ्रस्ट्रेशन का शिकार हो चुके हैं. यूपी में जिस तरह की कानून व्यवस्था चल रही है वह रोल मॉडल बन चुका है. देश ही नहीं, पूरी दुनिया में यूपी का परसेप्शन बदल चुका है. योगी सरकार में माफिया, अपराधियों में भय व्याप्त है और प्रदेश से संगठित अपराध का खात्मा हो चुका है.
यूपी को बेहतरीन वातावरण मिल गया है. यही कारण है कि 480000 के एमओयू पर हस्ताक्षर हो चुके हैं साथ ही सवा लाख का निवेश प्रदेश में हो रहा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार देश आगे बढ़ रहा है और रोजगार के साधन भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं.स्किल डेवलपमेंट के लिए भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार प्रयासरत हैं.

इसे भी पढ़ें-लखनऊ: पीएम मोदी के जन्मदिन पर वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने की नालियों की सफाई

अखिलेश यादव द्वारा लगातार प्रदेश सरकार पर हमला बोलने के सवाल पर कहा
अखिलेश यादव इस समय मुद्दा विहीन हो चुके हैं. 5 वर्ष में किस तरह से उन्होंने सरकार चलाई या किसी से छिपा नहीं है. प्रदेश की कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी थी और भाई भतीजावाद हावी था. जबकि केंद्र में नरेंद्र मोदी व प्रदेश में योगी की सरकार है तो पूरा देश और प्रदेश परिवारवाद से मुक्त होकर राष्ट्रवाद की तरफ आगे बढ़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details