आजमगढ़ः समाजवादी पार्टी महिला सभा की राष्ट्रीय सचिव और आजमगढ़ मंडल प्रभारी सुनीता सिंह ने यूपी सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने दावा किया कि यूपी में 2022 में बीजेपी का जाना और सपा का सत्ता में आना तय है.
सुनीता सिंह ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को 2022 में मुख्यमंत्री बनाकर प्रदेश में भाजपा सरकार के किये जा रहे जुल्म और ज्यादती का खात्मा किया जायेगा. आज की तारीख में प्रदेश में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. अपराध चरमसीमा पर है. सरकार के संरक्षण में हत्या, लूट, बलात्कार जैसी घटनाएं आये दिन हो रही हैं. आम आदमी का जीवन असुरक्षित है. प्रदेश में पिछली अखिलेश यादव की सरकार में जो विकास कार्य शुरू किये गये. उन्हीं का नाम बदलने और उद्घाटन करने का काम योगी सरकार कर रही है. प्रदेश की भाजपा सरकार ने जनकल्याण और विकास का एक भी काम नहीं किया है.
उन्होंने कहा कि महंगाई से आम आदमी का जीवन दूभर हो गया है और इसका सबसे ज्यादा प्रभाव महिलाओं पर पड़ा है. उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव एवं महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती जूही सिंह के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी अपेक्षाओं पर खरा उतरते हुए आजमगढ़ मण्डल की सभी सीटें सपा की झोली में डालना है.