उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुनीता सिंह बनाई गईं समाजवादी पार्टी के महिला सभा की राष्ट्रीय सचिव - azamgarh ki khabar

समाजवादी पार्टी महिला सभा की राष्ट्रीय सचिव और आजमगढ़ मंडल प्रभारी सुनीता सिंह का जिले के आगमन पर नेहरूहाल में एक समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान उनका भव्य स्वागत किया गया.

समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय सचिव सुनीता सिंह
समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय सचिव सुनीता सिंह

By

Published : Nov 15, 2021, 7:48 PM IST

आजमगढ़ः समाजवादी पार्टी महिला सभा की राष्ट्रीय सचिव और आजमगढ़ मंडल प्रभारी सुनीता सिंह ने यूपी सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने दावा किया कि यूपी में 2022 में बीजेपी का जाना और सपा का सत्ता में आना तय है.

सुनीता सिंह ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को 2022 में मुख्यमंत्री बनाकर प्रदेश में भाजपा सरकार के किये जा रहे जुल्म और ज्यादती का खात्मा किया जायेगा. आज की तारीख में प्रदेश में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. अपराध चरमसीमा पर है. सरकार के संरक्षण में हत्या, लूट, बलात्कार जैसी घटनाएं आये दिन हो रही हैं. आम आदमी का जीवन असुरक्षित है. प्रदेश में पिछली अखिलेश यादव की सरकार में जो विकास कार्य शुरू किये गये. उन्हीं का नाम बदलने और उद्घाटन करने का काम योगी सरकार कर रही है. प्रदेश की भाजपा सरकार ने जनकल्याण और विकास का एक भी काम नहीं किया है.

समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय सचिव सुनीता सिंह

उन्होंने कहा कि महंगाई से आम आदमी का जीवन दूभर हो गया है और इसका सबसे ज्यादा प्रभाव महिलाओं पर पड़ा है. उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव एवं महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती जूही सिंह के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी अपेक्षाओं पर खरा उतरते हुए आजमगढ़ मण्डल की सभी सीटें सपा की झोली में डालना है.

जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने कहा कि सुनिता सिंह को राष्ट्रीय सचिव बनाया जाना उनके संघर्षां और पार्टी के प्रति अटूट निष्ठा का सम्मान है. तमाम विपरित परिस्थितियों में भी इन्होंने समाजवादी नीतियों एवं कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुॅंचाने का काम किया है. पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार असंतुलित हो गयी है और एक पर एक झूठ का पुलिंदा लेकर आ रही है. विश्वविद्यालय के नाम पर केवल धोखा ही दिया जा रहा है. आजमगढ़ में विश्वविद्यालय 2022 में अखिलेश यादव की सरकार आने पर मूर्त रूप लेगा.

इसे भी पढ़ें- बोले अखिलेश, कार्यकर्ता साइकिल चलाकर करेंगे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष हवलदार यादव और संचालन हरिप्रसाद दूबे ने किया. इसके पूर्व कार्यकर्ताओं ने मेंहनाजपुर, देवगॉंव, लालगंज, बिन्द्राबाजार, मुहम्मदपुर, रानी की सराय में सुनीता सिंह का स्वागत किया. इस मौके पर पूर्व मंत्री विद्या चौधरी, किरन श्रीवास्तव, सुनिता उपाध्याय, गुड्डी देवी, सिंगारी गौतम, सपना निषाद, रागिनी सिंह, रचना सिंह, माधुरी सिंह, मोनी सिंह, नम्रता पांडेय, ज्ञान्ती मौर्य, अनीता पांडेय, नीलम सिंह आदि मौजूद रहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details