आजमगढ़:उत्तर प्रदेश सरकार के गन्ना विकास एवं चीनी मिल मंत्री सुरेश राणा ने बुधवार को आजमगढ़ का दौरा किया. मंत्री सुरेश राणा ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर आजमगढ़ जनपद के सगड़ी तहसील में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. मीडिया से बातचीत करते हुए प्रदेश सरकार के गन्ना मंत्री और आजमगढ़ के प्रभारी मंत्री सुरेश राणा ने बताया कि आजमगढ़ जिला प्रशासन ने जिस तरह से काम किया है, निश्चित रूप से सराहनीय है.
आजमगढ़ जनपद के सगड़ी तहसील में घाघरा नदी से हो रही कटान के मामले में प्रभारी मंत्री सुरेश राणा ने अधिकारियों की पीठ थपथपाते हुए कहा कि निश्चित रूप से जिस तरह अधिकारी देर रात तक बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में डटे रहे, वे बधाई के पात्र हैं. प्रभारी मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश की समस्याओं को लेकर काफी गंभीर हैं. प्रदेश के जिन-जिन जनपदों में बाढ़ की स्थिति आई है, वहां पर मंत्रियों के साथ-साथ अधिकारियों को भेजा जा रहा है, जिससे किसी भी तरह की समस्या न हो.