आजमगढ़:आईपी सिटी हॉस्पिटल एंव ट्रामा सेंटर के कुशल पीडियाट्रिक सर्जन की देख-रेख में जिले में पहली बार तीन वर्ष की बच्ची की किडनी का सफल आपरेशन किया. मासूम बच्ची की एक किडनी में ट्यूमर होने के कारण उसकी किडनी खराब हो गई थी. यही नहीं पिछले आठ माह में आईपी सिटी हास्पिटल एवं ट्रामा सेंटर के अनुभवी चिकित्सकों की टीम ने 400 से ज्यादा पीडियाट्रिक सर्जरी की है.
परिजनों ने बच्ची को आईपी सिटी हास्पिटल व ट्रामा सेंटर ले गए, तो हास्पिटल के एमडी डॉक्टर नवनीत गुप्ता ने मासूम बच्ची की हालत को देखते हुए हास्पिटल के पीडियाट्रिक सर्जन डॉक्टर मनोज यादव से बात की.
इसे भी पढ़ेंःलखीमपुर खीरी हिंसा मामला : आशीष मिश्रा की जमानत याचिका पर सुनवाई पूरी, कोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला
जिसके बाद बच्ची की किडनी के ऑपरेशन के लिए पीडियाट्रिक सर्जन के नेतृत्व में कुशल चिकित्सकों की टीम ने ऑपरेशन करने का निणर्य लिया. ऑपरेशन करने वाली टीम में डॉ. नवनीत गुप्ता एमडी मेडिसिन, डॉ. मनोज यादव एमसीएच सर्जन और एसके राव एनएसथीसिया के नेतृत्व में पहली बार आजमगढ़ में तीन वर्ष की बच्ची की किडनी का सफल ऑपरेशन को अंजाम दिया और ऑपरेशन के बाद बच्ची अब पूरी तरह से स्वस्थ है. आईटी सिटी ऑफ हॉस्पिटल के एमडी डॉ. नवनीत गुप्ता ने बताया कि इस तरह का ऑपरेशन आजमगढ़ में पहली बार किया गया है क्योंकि आजमगढ़ में कोई भी पीडियाट्रिक सर्जन ही नहीं है.
पहली बार तीन वर्षीय बच्ची के किडनी का हुआ सफल ऑपरेशन हमारे अस्पताल में पहली बार इतने छोटे बच्ची की किडनी का ऑपरेशन किया गया. उन्होंने बताया कि अभी तक हमारे अस्पताल में 8 महीने के अंदर लगभग 400 से अधिक पीडियाट्रिक सर्जरी की जा चुकी है. सभी ऑपरेशन 100 प्रतिशत सफल हुए हैं. उन्होने आजमगढ़ की जनता को जागरूक करते हुए कहा कि बच्चों को अगर कोई भी गंभीर समस्या हो तो बाहर न भागे. पहले अपने जिले में स्थित सुविधाओं और डॉक्टरों से एक बार जरूर सलाह लें.
बच्ची का इलाज करते पीडियाट्रिक सर्जन वहीं, बच्ची की मां ज्ञानमति ने बताया कि बच्ची की तबीयत को लेकर पूरा परिवार काफी दिनों से परेशान था. जनपद के सभी डॉक्टरों ने जवाब दे दिया था. यही नहीं हमारी बच्ची को न तो कोई ऑपरेशन और न ही कोई दवा चाह रहे थे. इसी बीच एक सज्जन ने आईपीसिटी हास्पिलट में दिखाने को कहा जहां हम पहुंचे तो हमारी बच्ची का चिकित्सकों ने सफल ऑपरेशन किया और बच्ची पूरी तहर से स्वस्थ्य है. उन्होने इसके लिए हास्पिटल के चिकित्सकों को धन्यवाद दिया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप