उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विवेचना में नाम हटाने के लिए दारोगा ने ली रिश्वत, video viral - आजमगढ़ की खबरें

आजमगढ़ जिले में मारपीट के केस से नाम हटाने को लेकर दरोगा के पैसे लेते वीडियो वायरल हुआ है. जिले में खाकी पर रिश्वत का दाग लगा है.

आजमगढ़
आजमगढ़

By

Published : Jan 11, 2023, 9:03 PM IST

आजमगढ़ एसपी सिटी ने बताया..

आजमगढ़ः जनपद के कंधरापुर थाना क्षेत्र में एक दरोगा का रिश्वत लेते हुए वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में दारोगा एक दुकानदार से रुपये लेते नजर आ रहा है. विवेचना में दरोगा रिपोर्ट लगाने के नाम पर एक व्यापारी से रिश्वत लेता हुआ दिखाई दे रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है. वहीं, इस संबंध में एसपी सिटी ने मामले की जांच सीओ सिटी को सौंपी है.

दरोगा का सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो कंधरापुर थाना क्षेत्र के कस्बे का बताया जा रहा है. जहां जमीनी विवाद के मामले में दो पक्षों में मारपीट हुई थी. इस मामले में कंधरापुर कस्बे का एक व्यापारी भी आरोपी है. बताया जा रहा है कि इस मामले कि विवेचना कंधरापुर थाने पर तैनात दरोगा धर्मराज यादव जांच पड़ताल कर रहे हैं. विवेचना में व्यापारी का नाम हटाने को लेकर दारोगा ने उससे रुपये की मांग की थी. जिसके बाद विवेचना के नाम पर दरोगा व्यापारी से आए दिन रिश्वत की मांग करता था. पीड़ित ने बताया कि अब तक दारोगा ने उससे करीब 12 हजार रुपए ऐंठ चुका है. जिससे व्यापारी भी काफी परेशान था.

इसी बीच दरोगा एक बार फिर व्यापारी के पास पहुंचा और रुपयों की मांग करने लगा. व्यापारी ने दारोगा को रुपये दिये. लेकिन वहां पर मौजूद किसी व्यक्ति ने दरोगा का रिश्वत लेते हुए वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के संबंध में एसपी सिटी शैलेन्द्र लाल ने बताया कि इंस्पेक्टर का रुपये का लेन देन का वीडियो वायरल हो रहा है. वो कंधरापुर थाने पर तैनात है. उन्होंने बताया कि सब इंस्पेक्टर व्यापारी के मकान पर किराए पर रहते थे. फिलहाल पूरे मामले की जांच सीओ को सौंपी गई है. जांच रिपोर्ट मिलने के बाद आवश्यक विधिक कार्रवाई की जायेगी.

यह भी पढ़ें-सुल्तानपुर इब्राहीमपुर कांड में 72 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details