उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़: देश विरोधी नारे लगने की अफवाह में की थी FIR दर्ज, दारोगा लाइन हाजिर - पाकिस्तान जिंदाबाद, हिंदुस्तान मुर्दाबाद का नारा लगाने वाला मामला गलत

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में पाकिस्तान जिंदाबाद और हिंदुस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए जाने की खबर झूठी निकली. वहीं इस पर मुकदमा दर्ज करने वाले निजामाबाद के उपनिरीक्षक को लाइन हाजिर किया गया.

गलत मुकदमा दर्ज करने वाले दारोगा को लाइन हाजिर किया गया.

By

Published : Nov 4, 2019, 10:35 PM IST

Updated : Nov 4, 2019, 11:18 PM IST

आजमगढ़ःपाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाले मामले में नया मोड़ आ गया है. पुलिस जांच में पता चला की माला फर्जी है और ऐसा कोई नारा ही नहीं लगा था. वहीं इस मामले में गलत मुकदमा दर्ज करने पर दारोगा को लाइन हाजिर किया गया.

जानकारी देते एसएसपी.

निजामाबाद के शिवली गांव में कर्बला जुलुस में पाकिस्तान जिंदाबाद, हिंदुस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए जाने की खबर आई थी. वहीं कार्यक्रम समाप्ति के पश्चात उप निरीक्षक कमला शंकर गिरी ने थाना निजामाबाद पर यह रिपोर्ट दी कि उक्त कार्यक्रम के अंत में पाकिस्तान जिंदाबाद और इंडिया मुर्दाबाद के नारे लगाए गए. सूचना पर स्थानीय लोगों पर मुकदमा अपराध संख्या 155/19 धारा 153 बी में दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की जा रही थी.

पुलिस डायरी में दर्ज मामला.
पुलिस के आलाधिकारियों ने इस प्रकरण की जांच की. उस समय के कार्यक्रम की वीडियो रिकॉर्डिंग देखी तो यह पाया गया कि ध्वनि विस्तारक यंत्रों में तकनीकी कारणों से आवाज स्पष्ट न होने के कारण उप निरीक्षक ने उच्चारण में 'हुसैनियत' के बदले पाकिस्तान तथा 'यज़ीदियत' के स्थान पर इंडिया समझ लिया.

एसएसपी त्रिवेणी सिंह ने बताया कि उन्होंने मुकदमा दर्ज होने के बाद महत्वपूर्ण पुलिस अधिकारियों से मामले की जांच करवाई. वहीं कार्यक्रम का वीडियो और ऑडियो रिकॉर्डिंग भी चेक किया गया, लेकिन कहीं भी कुछ आपत्तिजनक नहीं मिला. इसलिए पूरा मामला गलत साबित हुआ है. वहीं मुकदमा दर्ज करवाने वाले सब इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर किया गया.

Last Updated : Nov 4, 2019, 11:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details