आजमगढ़:जनपद में विगत 40 वर्षों से विश्वविद्यालय की मांग का सपना प्रदेश सरकार ने वित्तीय बजट में पूरा कर दिया है. आजमगढ़ के बड़ी संख्या में विद्यार्थियों को 2020-21 के सत्र में एडमिशन लेने का मौका मिलेगा, जिन्हें काफी अरसे से जनपद में विश्वविद्यालय की आस थी. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय के अस्थाई कार्यालय के लिए जनपद के डीएवी कॉलेज का चयन कर लिया गया है. यह प्रस्ताव सरकार को भेजा गया था, जिस पर सरकार की संस्तुति भी मिल चुकी है.
जिलाधिकारी ने बताया कि मार्च के प्रथम सप्ताह तक पूरा एस्टीमेट बन जाएगा और विश्वविद्यालय के लिए शासन परिषद का गठन शुरू हो गया है. इसके साथ ही पूर्वांचल विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार को आजमगढ़ जनपद का भी प्रभार दे दिया गया है. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार इस पर गंभीर है. निश्चित रूप से 2020 के सत्र में आजमगढ़ के बड़ी संख्या में विद्यार्थियों को यूनिवर्सिटी में दाखिले का मौका मिलेगा.