उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़ के 3 महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव संपन्न, विजयी अध्यक्षों ने की आतिशबाजी - शिब्ली नेशनल कॉलेज

आजमगढ़ के तीन महाविद्यालयों के छात्र संघ चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हुए. रविवार शाम तीन बजे के बाद मतगणना प्रारंभ हुई, जो देर रात तक चली. मतगणना के बाद विजयी प्रतिभागियों के नाम की घोषणा हुई. प्रत्याशियों को सर्टिफिकेट देने के साथ ही पद और गोपनीयता की शपथ भी दिलाई गई.

etv bharat.
प्रत्याशियों को देर रात सर्टिफिकेट देने के साथ पद और गोपनीयता की शपथ भी दिलाई गई.

By

Published : Dec 2, 2019, 2:10 AM IST

Updated : Dec 2, 2019, 3:15 AM IST

आजमगढ़: जनपद में तीनों महाविद्यालयों के छात्र संघ का चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए थे. सुबह आठ बजे से शुरू हुआ यह मतदान शाम तीन बजे समाप्त हुआ, जिसके बाद मतगणना शुरू हुई.

प्रत्याशियों को देर रात सर्टिफिकेट देने के साथ पद और गोपनीयता की शपथ भी दिलाई गई.

तीन महाविद्यालयों के छात्रसंघ चुनाव संपन्न

  • जनपद के शिब्ली नेशनल कॉलेज, डीएवी स्नातकोत्तर महाविद्यालयऔर श्री दुर्गा पीजी कॉलेज चंडेश्वर में सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हुआ.
  • वहीं रविवार शाम तीन बजे तक मतदान की प्रक्रिया चलती रही.
  • वोटिंग खत्म होने के बाद शाम तीन बजे के बाद मतगणना प्रारंभ हुई, जो देर रात तक चली.
  • मतगणना के बाद विजयी प्रतिभागियों के नाम की घोषणा हुई.
  • विजयी प्रत्याशियों को सर्टिफिकेट देने के साथ उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई.

ये भी पढ़ें:-निर्भया कांड: दोषी की दया याचिका को दिल्ली सरकार ने किया खारिज

जनपद के तीनों महाविद्यालयों में शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न हो गया. शिब्ली नेशनल कॉलेज में अब्दुल रहमान, डीएवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अमर बहादुर यादव अध्यक्ष पद का चुनाव जीते हैं. इसके साथ ही श्री दुर्गा पीजी स्नातकोत्तर महाविद्यालय चंडेश्वर में विकास यादव छात्र संघ के अध्यक्ष चुने गए.
-जियाउर रहमान ,निर्वाचन अधिकारी ,छात्रसंघ चुनाव

Last Updated : Dec 2, 2019, 3:15 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details