आजमगढ़: जनपद में तीनों महाविद्यालयों के छात्र संघ का चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए थे. सुबह आठ बजे से शुरू हुआ यह मतदान शाम तीन बजे समाप्त हुआ, जिसके बाद मतगणना शुरू हुई.
तीन महाविद्यालयों के छात्रसंघ चुनाव संपन्न
- जनपद के शिब्ली नेशनल कॉलेज, डीएवी स्नातकोत्तर महाविद्यालयऔर श्री दुर्गा पीजी कॉलेज चंडेश्वर में सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हुआ.
- वहीं रविवार शाम तीन बजे तक मतदान की प्रक्रिया चलती रही.
- वोटिंग खत्म होने के बाद शाम तीन बजे के बाद मतगणना प्रारंभ हुई, जो देर रात तक चली.
- मतगणना के बाद विजयी प्रतिभागियों के नाम की घोषणा हुई.
- विजयी प्रत्याशियों को सर्टिफिकेट देने के साथ उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई.