आजमगढ़: जिले के डीएवी पीजी कॉलेज के छात्र धरने पर बैठे हैं. प्रवेश परीक्षा में धांधली और 17 सूत्रीय मांगों को लेकर पिछले दो दिनों से छात्र कॉलेज परिसर में धरने पर बैठे हैं. शुक्रवार को छात्रों ने विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ बुद्धि-शुद्धि यज्ञ कर अनोखा प्रदर्शन किया. साथ ही छात्रों ने मांग पूरी न होने पर जिला प्रशासन को आमरण अनशन की चेतावनी भी दी है.
आजमगढ़: डीएवी कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ छात्रों ने किया बुद्धि-शुद्धि यज्ञ - azamgarh latest news
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में डीएवी पीजी कॉलेज के छात्रों ने बुद्धि-शुद्धि यज्ञ किया. छात्रों ने मांग पूरी न होने पर जिला प्रशासन को आमरण अनशन की चेतावनी भी दी है.
डीएवी पीजी कॉलेज में वर्ष 2020-2021 प्रवेश परीक्षा में धांधली और विद्यालय की दुर्व्यवस्थाओं को लेकर पिछले एक माह से छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं. छात्रों ने 17 सूत्रीय मांगों को लेकर पिछले माह जिलाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा था. इस पर जिला प्रशासन ने दस दिनों में मांग पूरी करने का आश्वासन दिया था, लेकिन उनकी मांग पूरी नहीं हो सकी. इससे नाराज छात्र गुरुवार को एक बार फिर कॉलेज परिसर में अनशन पर बैठ गए. अनशन के दूसरे दिन छात्रों ने अपनी मांगें मनवाने के लिए अनोखा प्रदर्शन किया. छात्रों ने विद्यालय प्रबंधन के लिए बुद्धि-शुद्धि यज्ञ किया.
इस दौरान छात्र नेता दीपक पाठक ने बताया कि हमने अपनी मांगों को लेकर विद्यालय प्रबंधन और जिला प्रशासन को लगातार ज्ञापन दिया, लेकिन आश्वासन के अलावा कुछ भी नहीं मिला. इसके बाद हमने विद्यालय प्रबधंन के लिए बुद्धि-शुद्धि यज्ञ किया, जिससे प्राचार्या को भगवान सद्बुद्धि दे और हमारी सारी मांगें पूरी हो सकें.