उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

केंद्र सरकार के बजट से नाराज दिखे किसान, छात्र और छात्राओं ने दी यह प्रतिक्रिया

By

Published : Feb 1, 2020, 11:51 PM IST

लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट पेश किया. इस बजट के माध्यम से केंद्र सरकार ने सभी को साधने की कोशिश की है. बजट में स्किल्ड यूनिवर्सिटी बनाए जाने के एलान का आजमगढ़ में छात्राओं ने स्वागत किया. वहीं अलीगढ़ में छात्रों ने बजट को जुमला करार दिया. जबकि सहारनपुर में गन्ना किसानों में इसे लेकर निराशा है.

students and farmers reactions on budget in up
केंद्र सरकार के बजट से नाराज दिखे किसान.

लखनऊ:वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक फरवरी को देश का आम बजट पेश किया. बजट से किसी को खुशी मिली तो किसी को निराशा. आजमगढ़ में छात्राओं ने स्किल्ड यूनिवर्सिटी खोले जाने के एलान का स्वागत करते हुए इसे महिला सशक्तिकरण के लिए अच्छा कदम बताया तो वहीं अलीगढ़ में छात्राओं ने बजट को जुमला करार दिया. वहीं सहारनपुर में किसानों को बजट से निराशा मिली. उनका कहना है कि बजट में गन्ना किसानों के लिए कुछ नहीं किया गया है.

छात्रों ने बजट को बताया जुमला
अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्रों ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट पर प्रतिक्रिया दी है. छात्रों ने बजट को जुमला बताया. छात्रों ने बताया कि सरकार को जमीनी स्तर पर काम करने की जरूरत है. सरकार ने 99 हजार 300 करोड़ रुपये शिक्षा के लिए दिए हैं. लेकिन गरीब तबके के लोगों को इसका लाभ क्या मिल पाएगा, यह बड़ा सवाल है. वहीं गंगा सफाई योजना और स्वच्छ भारत मिशन के लिए भी करोड़ों रुपए जारी किए गए है, लेकिन इसका रिजल्ट ठीक नहीं आ रहा है.

एएमयू छात्रों ने बजट पर दी प्रतिक्रिया.

छात्रों का कहना है कि किसानों की आय दोगुनी करने की बात सरकार करती है. वहीं दूसरी तरफ किसान आत्महत्या कर रहे हैं. कर्ज माफी की बात भाजपा सरकार करती है, लेकिन किसान अभी भी परेशान है. उन्होंने 2014 में दो करोड़ रोजगार हर साल देने का वादा किया था. जिसे आज तक पूरा नहीं किया है.

केंद्र सरकार के बजट से नाराज दिखे सहारनपुर के किसान
सहारनपुर: बजट में किसानों के लिए भी कई योजनाएं लाने की बात कही गई है. बजट में ट्यूबवेल को सौर ऊर्जा से जोड़ने के साथ रासायनिक खेती समाप्त करने की बात कही गई. इतना ही नहीं, किसानों के लिए वेयर हाउस खोलने के साथ उनकी आय बढ़ाने पर भी मोहर लगी है. बावजूद इसके सहारनपुर के किसान इस बजट पर नाराजगी जता रहे हैं.

सहारनपुर के गन्ना किसानो में निराशा.

ईटीवी भारत से बातचीत में किसानों ने बताया कि जो बजट पेश किया गया है, वह भरोसे लायक नही है. सरकार वेयर हाउस बनाने की बात कर रही है, लेकिन इसे बनने में कई साल लग जाएंगे. सहारनपुर में ज्यादातर जमीन पर गन्ने की फसल की जाती है, लेकिन सरकार ने इस बजट में गन्ना किसानों का कोई जिक्र नहीं किया है.

ईटीवी भारत से बोली छात्राएं, युवाओं को तराशने का काम करेगी स्किल्ड यूनिवर्सिटी
आजमगढ़:इस बजट में 150 नई स्किल बेस्ड यूनिवर्सिटी खोले जाने की योजना के साथ ही जल्द ही नई एजुकेशन नीति आने का आश्वासन भी दिया गया है, जिसको लेकर आजमगढ़ की छात्राएं काफी खुश नजर आईं.

छात्राओं ने बजट का किया स्वागत.

ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए छात्राओं का कहना है कि केंद्र सरकार के तमाम फैसलों को देखते हुए अच्छा लग रहा है कि आज सरकार बालिका शिक्षा के लिए बहुत अच्छा काम कर रही है. 'बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ' से समाज में जागरूकता आ रही है और आज शिक्षा के क्षेत्र में बेटियां बेहतर काम कर रही हैं. सरकार जिस तरह से इस स्किल्ड बेस्ड शिक्षा के लिए यूनिवर्सिटी खोलने जा रही है, उससे यह छात्र-छात्राओं को रोजगार पाने में आसानी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details