उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़: जरूरतमंदों के लिए स्कूली छात्र-छात्राओं और बैंक कर्मियों ने किया रक्तदान - आजमगढ़ खबर

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में एचडीएफसी बैंक के स्थापना दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में बैंक कर्मियों के साथ बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राओं ने भी रक्तदान किया.

etv bharat
एचडीएफसी बैंक के स्थापना दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.

By

Published : Dec 7, 2019, 9:01 PM IST

आजमगढ़: जिले के एचडीएफसी बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया. सबसे खास बात यह है कि इस कार्यक्रम में बैंक कर्मियों के साथ बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राओं ने भी रक्तदान कर जरूरतमंदों की सेवा का संकल्प लिया.

एचडीएफसी बैंक के स्थापना दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.

रक्त के अभाव में हो जाती है मौत
डीएवी क\लेज की छात्रा रितिका यादव ने बताया कि बहुत से ऐसे लोगों की रक्त के अभाव में मौत हो जाती है, जिन्हें सही समय पर रक्त नहीं मिल पाता है. इसी कारण हम कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने रक्तदान करने का फैसला लिया है. रितिका का कहना है कि यह रक्त हमारे किसी भी जरूरतमंद भाई-बहन और हमारी सीमाओं की रक्षा कर रहे भाइयों के काम आ सके.

12 वर्षों से रक्तदान का चल रहा है कार्यक्रम
एचडीएफसी बैंक के मैनेजर का कहना है कि विगत 12 वर्षों से रक्तदान का कार्यक्रम स्थापना दिवस के अवसर पर कराया जाता है, ताकि किसी भी व्यक्ति की रक्त के अभाव में मौत न हो और जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध कराया जा सके. निश्चित रूप से यह पुनीत कार्य है और इस कार्यक्रम के माध्यम से 100 यूनिट से ज्यादा का रक्तदान करने का लक्ष्य रखा गया है.

इसे भी पढ़ें:-बलियाः ओलंपिक में पदक लाने वाले खिलाड़ियों को मिल रहा छह करोड़ का पुरस्कार

ABOUT THE AUTHOR

...view details