आजमगढ़: यूपी बोर्ड का हाईस्कूल औऱ इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम छात्र-छात्राओं के लिए खुशियां लेकर आया है. आजमगढ़ जिले के 10वीं के छात्र ऋषभ सिंह ने प्रदेश में 6वां स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है. परिणाम आने के बाद छात्र के परिजनों में खुशी की लहर है.
जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर बुढ़नपुर गांव के निवासी छात्र ऋषभ सिंह के पिता राजेश सिंह गुजरात में साड़ी बनाने की फैक्ट्री में काम करते हैं और लाॅकडाउन में घर वापस आए हैं. ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने बताया कि वह जब गुजरात में थे, तो वहां से भी बेटे से रोजाना उसकी पढ़ाई के बारे में पूछता था. वहीं छात्र ने बताया कि वह सिविल सेवा में जाकर देश की सेवा करना चाहता है. उसने बताया कि पढ़ाई के लिए हमेशा माता-पिता प्रेरित करते रहते थे. वहीं ऋषभ सिंह की मां रिंकू सिंह ने कहा कि बेटे ने 10वीं में प्रदेश में 6वां स्थान प्राप्त करके सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है.