आजमगढ़: स्कूली बच्चों ने वृद्धाश्रम में किया सांस्कृतिक कार्यक्रम
यूपी के आजमगढ़ में स्कूली बच्चों ने वृद्धाश्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम किया. बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम से वृद्व काफी खुश हुए.
स्कूली बच्चों ने वृद्धाश्रम में किया सांस्कृतिक कार्यक्रम.
आजमगढ़:जनपद के वृद्धाश्रम में बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम किया. यह कार्यक्रम अर्चना सिंह के नेतृत्व में किया गया. बच्चों ने सांस्कृतिक नाटक से वृद्वजनों का मन मोह लिया. बच्चों ने वृद्धजनों के मनपसंद गाने गाए और कहानियां सुनाईं.
- वृद्ध आश्रम में रहने वाले फेकू राम ने बताया कि घर-परिवार से दुखी होकर एक साल से आश्रम में रह रहा हूं.
- जिस तरह से बच्चों ने नाटक अभिनय किया, बहुत अच्छा लगा. बहुत प्रसन्नता हुई.
- बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम से ऐसा लग रहा है कि जैसे हम घर से दूर नहीं हैं.
- कार्यक्रम की संयोजक अर्चना सिंह ने कहा कि वृद्धजन के लिए क्रिसमस सेलिब्रेशन किया गया.
- उन्होंने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि ऐसे ही कार्यक्रम सभी लोग यहां आकर करें, जिससे वृद्धजनों को आभास नहीं हो कि वह अपने घर से दूर हैं.