आजमगढ़:बलिया जिले की मनियर नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी मणि मंजरी राय ने 6 जुलाई को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. इसके बाद से ही यह मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. बलिया पुलिस की कार्यप्रणाली से नाराज होकर पीड़ित परिजनों ने आजमगढ़ परिक्षेत्र के डीआईजी सुभाष चंद्र दुबे से मिलकर इस घटना की जांच कराने की मांग की है, जिस पर डीआईजी ने परिजनों को दोषियों पर कठोर कार्रवाई किए जाने का भरोसा भी दिया है.
डीआईजी सुभाष चंद्र दुबे का कहना है कि पीसीएस अधिकारी मणि मंजरी राय की आत्महत्या मामले में परिजनों की तहरीर पर पांच लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है. इसमें ड्राइवर को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है, जबकि अन्य लोगों की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है. डीआईजी सुभाष चंद्र दुबे का कहना है कि सुसंगत सुबूत इकट्ठा किया जा रहा है. इसके साथ ही महिला अधिकारी द्वारा अंतिम व्यक्ति की जो लंबी बातचीत की गई है, उसका मोबाइल नंबर और महिला अधिकारी का मोबाइल फॉरेंसिक लैब भेज दिया गया है. जल्द ही इस मामले के आरोपी जेल के अंदर होंगे.