आजमगढ़ :पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के दौरान मेहनगर में भड़सारी बूथ पर पुलिस और ग्रामीणों के बीच विवाद हो गया. लोगों ने पुलिस पर मनमानी का आरोप लगाते हुए पथराव कर दिया. मौके पर पीएसी तैनात कर कई लोगों को हिरासत में ले लिया गया है.
मेंहनगर ब्लाक के भड़सारी बूथ पर मतदान में लगे पुलिसकर्मी संजय और अन्य पुलिस कर्मियों ने प्रत्याशी समर्थकों सहित अन्य लोगों से 200 मीटर की दूरी पर रहने को कहा, यह बात ग्रामीणों को नागवार लगी, इसी बात को लेकर ग्रामीण पुलिस पर ईंट-पत्थर चलाने लगे. विवाद इतना बढ़ गया कि पुलिस वालों को बूथ के अंदर भागकर जान बचानी पड़ी. थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील चंद तिवारी, जोनल मजिस्ट्रेट/एसडीएम मेंहनगर प्रियंका प्रियदर्शिनी, सीओ लालगंज मनोज रघुवंशी और पीएसी बल ने मौके पर पहुंच कर लाठीचार्ज कर भीड़ का तितर बितर किया. वहीं 12 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है. पूरे गांव में पीएसी तैनात कर दी गई है.
पंचायत चुनाव : आजमगढ़ में वोटिंग के दौरान पुलिस पर पथराव - Azamgarh Police
आजमगढ़ में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के दौरान भड़सारी बूथ पर पुलिस और ग्रामीणों के बीच विवाद हो गया. ग्रामीणों ने मनमानी का आरोप लगाते हुए पुलिस पर पथराव किया. मामले में पुलिस ने कई लोगों को हिरासत लिया है.
आजमगढ़ में पंचायत चुनाव
जिले में प्रधान की 1858, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 2104, जिला पंचायत सदस्य के 84 और ग्राम पंचायत सदस्य के 22820 पदों के लिए मतदान हो रहा है. यहां कुल 26,866 पदों के लिए 29,235 प्रत्याशी मैदान में हैं. 37,20,084 मतदाता आज इनके भाग्य का फैसला कर रहे हैं. सोमवार को सुबह सात बजे से मतदान पड़ना शुरू हो गया. मतदान के लिए यहां 2064 मतदान केंद्रों पर 6229 मतदेय स्थल बनाए गए हैं. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मतदाताओं की थर्मल स्कैनिंग की जा रही थी.