उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़ में बोले सपा लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष, BJP सत्ता में रहकर कर रही जनविरोधी काम - dr ramkaran nirmal reached azamgarh

सपा के लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रामकरण निर्मल आजमगढ़ पहुंचे. कार्यकर्ताओं ने उनका फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि भाजपा की सरकार लगातार जनविरोधी काम कर रही है.

ETV BHARAT
डॉ रामकरन निर्मल प्रदेश अध्यक्ष लोहिया वाहिनी सपा

By

Published : Feb 29, 2020, 4:54 PM IST

आजमगढ़: समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रामकरण निर्मल जिले के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे. इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने योगी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जब से उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है, तब से विकास कार्य ठप हो गए हैं और यह सरकार लगातार जनविरोधी काम कर रही है.

मीडिया से बात करते लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रामकरन निर्मल.

जानिए क्या बोले डॉ. रामकरन निर्मल
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रामकरण निर्मल ने कहा कि आजमगढ़ जनपद हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का लोकसभा क्षेत्र है. साथ ही कहा कि जब हमारी सरकार सत्ता में थी तो विकास के बहुत से काम किए गए थे. वहीं आज भाजपा की सरकार लगातार जनविरोधी काम कर रही है. उन्होंने कहा कि सपा कार्यकर्ताओं पर यह सरकार फर्जी मुकदमा दर्ज कर उनका उत्पीड़न कर रही है.

इसे भी पढ़ें:UP BOARD EXAM: आजमगढ़ में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के छात्र दे रहे परीक्षा, DM ने दिए जांच के आदेश

रामकरण निर्मल ने कहा कि जिस तरह से हमारी पार्टी के बड़े नेता मोहम्मद आजम खां को बकरी चोरी, किताब चोरी के आरोप में जेल भेजा गया, यह निश्चित रूप से दुखद है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार जब आएगी तो जो भी दोषी पुलिसकर्मी हैं, उन्हें जेल भेजा जाएगा. बिलरियागंज की घटना पर उन्होंने कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष बिलरियागंज की घटना हो या घंटाघर की या शाहीन बाग की संविधान के विरोध में जो भी काम हुए हैं, उसके विरोध में हम लोग हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details