आजमगढ़: समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रामकरण निर्मल जिले के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे. इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने योगी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जब से उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है, तब से विकास कार्य ठप हो गए हैं और यह सरकार लगातार जनविरोधी काम कर रही है.
जानिए क्या बोले डॉ. रामकरन निर्मल
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रामकरण निर्मल ने कहा कि आजमगढ़ जनपद हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का लोकसभा क्षेत्र है. साथ ही कहा कि जब हमारी सरकार सत्ता में थी तो विकास के बहुत से काम किए गए थे. वहीं आज भाजपा की सरकार लगातार जनविरोधी काम कर रही है. उन्होंने कहा कि सपा कार्यकर्ताओं पर यह सरकार फर्जी मुकदमा दर्ज कर उनका उत्पीड़न कर रही है.