आजमगढ़: सीएम योगी ने शुक्रवार को प्रदेश के 69000 शिक्षक पदों के सापेक्षिक 31277 सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र देने का फैसला किया है. इस क्रम में आजमगढ़ जनपद में 1376 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया जाना था और इस कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के मंत्री व आजमगढ़ जनपद के प्रभारी मंत्री सुरेश राणा और विधान परिषद सदस्य विजय बहादुर पाठक को भी आना था. पर यह दोनों बड़े नेता इस कार्यक्रम में नहीं आए.
जिले के एक सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के मंत्री सुरेश राणा, कमिश्नर विजय विश्वास पंत और विधान परिषद सदस्य विजय बहादुर पाठक सहित शिक्षा विभाग के कई अधिकारियों को शिक्षकों का नियुक्ति पत्र देने आना था. लेकिन दोपहर के 1:00 बजे के निर्धारित टाइम से 2 घंटे के बाद भी न तो प्रदेश सरकार के मंत्री आए और न ही कमिश्नर आए. इससे निश्चित रूप से अंदाजा लगाया जा सकता है कि शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिए जाने के मामले में सरकार कितना गंभीर है.