आजमगढ़: सरदार वल्लभभाई पटेल की 144वीं जयंती के अवसर पर पूरे प्रदेश में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसी क्रम में जनपद में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम में हिस्सा लेने प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह पहुंचे.
मीडिया से बातचीत करते जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह. कार्यक्रम में पहुंचे जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह
मीडिया से बातचीत करते हुए प्रदेश सरकार के जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ने कहा कि आज सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पूरे देश में एकता और अखंडता के साथ मनाई जा रही है. जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात से और गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली से रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम में हिस्सा लिया, उससे पूरा देश गौरवान्वित है.
इसे भी पढ़ें:- अयोध्या मामले में फैसले की आहट से पुलिस हाई अलर्ट पर, अमन शांति को लेकर कवायद जारी
सरदार पटेल का सपना हुआ साकार
सरदार वल्लभभाई पटेल का जो 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' का सपना था, वह आज साकार हुआ है. पूरे देश और प्रदेश में उत्साह के साथ सरदार पटेल की जयंती मनाई जा रही है. सरदार वल्लभभाई पटेल ने जिस तरह से 565 रियासतों का विलय किया था, कश्मीर मामले में नेहरू की दखलंदाजी के कारण यह समस्या बनी आ रही थी, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में इस समस्या का भी अंत हुआ.
अब जम्मू-कश्मीर का भी चतुर्दिक विकास होगा. वहां पर विद्यालय, चिकित्सालय के साथ-साथ विकास कार्य भी शुरू होंगे. भारत तेजी के साथ बदल रहा है और देश और प्रदेश के चतुर्दिक विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समस्याओं के समाधान के लिए लगे हुए हैं.
इसे भी पढ़ें:-आजमगढ़: महात्मा गांधी की जयंती पर शुरू की गई संकल्प यात्रा का हुआ समापन
देश के अंदर भी बहुत बड़ा परिवर्तन आया है. हमारा देश कई मामलों में पीछे चला गया था, लेकिन धीरे-धीरे हम लोग आगे बढ़ रहे हैं और जिस तरह से गरीबों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना चलाई जा रही है. 2022 तक सबको आवास देने का लक्ष्य है. निश्चित रूप से बड़ी संख्या में लोगों को इसका फायदा मिलेगा.