उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

आजमगढ़: पुलिस मुठभेड़ में स्टेट लेवल का कबड्डी खिलाड़ी गिरफ्तार

By

Published : Nov 3, 2020, 5:05 PM IST

आजमगढ़ में पुलिस मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने कबड्डी प्लेयर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं बदमाश की गोली से एसओ बाल-बाल बच गए. बदमाश शादाब हत्या करने की नीयत से निकला था, जिसको मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर धर दबोचा गया.

azamgarh police
शादाब विपक्षी की हत्या करने के उद्देश्य से घर से निकला था.

आजमगढ़: जिले में कबड्डी प्लेयर बदमाश और पुलिस की मंगलवार सुबह मुठभेड़ हो गयी. इस दौरान एसओ बदमाश की गोली से बाल-बाल बच गए. इसके बाद घेराबंदी कर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस के अनुसार, बदमाश शादाब किसी व्यक्ति की हत्या करने की नीयत से निकला था. वहीं उसके पास से अवैध पिस्टल, खाली कारतूस के खोखे, पैसा और बुलेट गाड़ी बरामद हुई है.

स्टेट लेवल का खिलाड़ी है बदमाश

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी शादाब मुबारकपुर थाने के असाउर गांव का निवासी है. वह कबड्डी का स्टेट लेवल का खिलाड़ी है. उसकी गांव में कुछ लोगों से रंजिश चलती है. इसी के चलते अक्सर विवाद होता रहा है. बार-बार की रंजिश से परेशान शादाब मंगलवार की सुबह चार बजे विपक्षी की हत्या करने के उद्देश्य से घर से निकला था. इसकी सूचना मुखबिर से मुबारकपुर पुलिस को हो गयी. इसके बाद मुबारकपुर रोडवेज के पास एसओ अखिलेश मिश्र अपनी टीम के साथ चेकिंग शुरू कर दी.

बदमाश की गोली से बाल-बाल बचे एसओ
बदमाश की सूचना के बाद चेकिंग कर रही पुलिस को सामने से आती बुलेट दिखी. पुलिस ने उसको रुकने का इशारा किया, तो बदमाश शादाब ने पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. इसमें एसओ के सिर के ऊपर से गोली निकल गयी. इसमें वह बाल-बाल बच गए. पुलिस ने अपना बचाव करते हुए शादाब को गिरफ्तार कर लिया. तलाशी के दौरान उसके पास से एक पिस्टल, आठ राउंड कारतूस और बाइक बरामद हुई है.

मुठभेड़ के दौरान बदमाश को अवैध पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया. वहीं इस दौरान दो अभियुक्त फरार हो गए. उनकी गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है और हथियार सप्लाई करने वालों के खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी.

पंकज पांडेय, एसपी सिटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details