आजमगढ़ : अहरौला थाना क्षेत्र के माहुल कस्बे में जहरीली शराब से एक व्यक्ति की मौत हो गई. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकि 5 फरार हैं. पुलिस ने करीब 30 लाख रुपये की जहरीली शराब, शराब बनाने के उपकरण, खाली शीशियां, होलोग्राम के साथ भारी मात्रा में दवा भी बरामद की है. पुलिस ने पांच आरोपियों के ऊपर 25-25 हजार का इनाम भी घोषित किया है. पुलिस की चार टीमें जांच में जुटी हुईं हैं.
एसओजी और पुलिस की संयुक्त टीम ने मंगलवार की देर रात माहुल से महज डेढ़ किलोमीटर दूर स्थित रूपईपुर गांव में एक आलीशान कोठी पर छापेमारी की. कोठी से पुलिस ने मोहम्मद फहीम नामक युवक को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार फहीम माहुल ने खुद को नेशनल मेडिकल हाल का संचालक बताया है. कोठी से पुलिस ने 6 ड्रम रैक्टीफाइड स्प्रीट, शराब बनाने के उपकरण, भारी मात्रा में अवैध शराब, बार कोड, कफ सिरप भी बरामद किए है.
कोठी के तीन मंजिला मकान के हर हिस्से में अवैध शराब व नकली दवाएं बरामद हुई हैं. यही नहीं, फहीम व पूर्व सांसद के रिश्तेदार रंगेश यादव की निशानदेही पर पुलिस ने कोठी के जमीन के अंदर से भी जहरीली शराब और दवाएं बरामद की हैं. बरामद शराब का ब्रांड भी वहीं है जिसे माहुल नगर पंचायत के लोगों की पीने से मौत हुई थी. यहीं से शराब की सप्लाई सरकारी देशी शराब की दुकानों पर भी होती थी.
पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि जहरीली शराब कांड में 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जबकि 5 फरार हैं. फरार आरोपियों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया गया है. पूरी रात पुलिस ने सर्च आपरेशन चलाया. आलीशान कोठी गिरफ्तार आरोपी फहीम के भाई नदीम की है. जो अवैध शराब की फैक्ट्री को संचालित करता है.
यह भी पढ़ें: आगरा में नकली घी का भंडाफोड़, पुलिस ने बरामद किए 8 टिन माल समेत कई अवैध सामान