आजमगढ़: बीजेपी सरकार के एक मात्र यादव मंत्री और लोकसभा उपचुनाव के प्रभारी गिरीश चंद्र यादव ने बुधवार को सपा और पूर्व सीएम अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला. उन्होंने अखिलेश यादव पर आजमगढ़ की जनता का अपमान करने का अरोप लगाया. वहीं, अबू आसिम आजमी के बयान पर पलटवार करते हुए पूछा कि 'अगर निरहुवा ठुमका लगाने वाला है तो उनकी बहू आयशा टाकिया किस स्टेट की महारानी है. आखिर उनके बारे में आसिम क्यों नहीं बोलते?' साथ ही मंत्री ने दावा किया कि आजमगढ़ लोकसभा उप चुनाव में सपा का आखिरी किला भी ढ़ह जाएगा. सपा की स्थिति कन्नौज, बदायूं और मैनपुरी से भी बदतर होने वाली है.
सिधारी स्थित केंद्रीय चुनाव कार्यालय में मीडिया से बात करते हुए मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने कहा कि आजमगढ़ की जनता ने धोखा देने वालों को सबक सिखाने का मन बना लिया है. वर्ष 2014 में यहां से मुलायम सिंह और 2019 में यहां से अखिलेश यादव सांसद चुने गए. लेकिन दोनों चुनाव जीतने के बाद कितनी बार आजमगढ़ आए. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी गुजरात से आकर वाराणसी से चुनाव जीते. लेकिन हर महीने जनता का सुख दुख जानने के लिए वहां पहुंचते हैं. इतना ही नहीं सीएम योगी गोरखपुर हर हफ्ते आते हैं.
यह भी पढ़ें-अखिलेश को कहीं भारी न पड़ जाए आजमगढ़ उपचुनाव! प्रतिष्ठा दांव पर