आजमगढ़: डीएम पी गुरुप्रसाद ने बताया कि लगातार दूसरे राज्यों से आजमगढ़ श्रमिकों के आने का सिलसिला जारी है. जनपद में अभी तक 15 से अधिक ट्रेनें आ चुकी हैं. दूसरे राज्यों से आने वाले इन सभी श्रमिकों का रेलवे स्टेशन पर स्वास्थ्य परीक्षण कराकर जिला प्रशासन द्वारा बनाए गए शेल्टर होम पर रखा जा रहा है.
बैंगलोर से आजमगढ़ पहुंचे 1220 प्रवासी श्रमिक - बैंगलोर से आजमगढ़ के लिए ट्रेन
आजमगढ़ में दूसरे राज्यों से प्रवासी श्रमिकों के आने का सिलसिला लगातार जारी है. सोमवार को बैंगलोर से 1220 यात्रियों को लेकर एक विशेष ट्रेन आजमगढ़ पहुंची. इन सभी श्रमिकों को शेल्टर होम में क्वारंटाइन किया गया है.
आजमगढ़ पहुंचे 1220 प्रवासी श्रमिक
प्रवासी श्रमिकों को शेल्टर होम में 2 दिन रखने के बाद इन्हें इनके होम क्वारंटाइन करने की सलाह दी जाएगी. आजमगढ़ जनपद में सोमवार की शाम तक 1430 प्रवासी मजदूर भी आए, जिसमें महाराष्ट्र से 554, गुजरात से 289, कर्नाटक से 130, दिल्ली से 140, हरियाणा से 625, झांसी से एक मेरठ से 10 सहित विभिन्न राज्यों से बड़ी संख्या में प्रवासी श्रमिक शामिल है.