आजमगढ़ : आजमगढ़ संसदीय सीट से भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी भोजपुरी कलाकार दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' ने सपा-बसपा गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि देश को लूटने वाले लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रोकना चाहते हैं और देश व प्रदेश की जनता इस बात को अच्छे तरीके से जान चुकी है. सपा-बसपा के लोग अपने इस उद्देश्य में सफल होने वाले नहीं हैं. भोजपुरी कलाकार ने कहा कि आजमगढ़ के लोगों ने ही मुझे हीरो बनाया है.
ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में भोजपुरी कलाकार दिनेश यादव 'निरहुआ' ने कहा कि जिस उद्देश्य की पूर्ति के लिए भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन किया था, पार्टी में आते ही जिम्मेदारी मिल गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का बहुत विकास हुआ है. आज पूरी दुनिया भारत के साथ खड़ी है. सपा-बसपा गठबंधन पर निशाना साधते हुए भोजपुरी कलाकार ने कहा कि कुछ लोग रहते तो हिंदुस्तान में हैं मगर सुर पाकिस्तान के सुर में मिलाते हैं. उनको जवाब देने के लिए मैं आजमगढ़ आया हूं और इस बार आजमगढ़ की जनता मन बना चुकी हैं. उनको लग रहा है कि उनके बीच का भाई बच्चा और लड़का आ गया है, जो सच्चा है.