उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़: संस्कृति को एक मंच पर दिखाने के लिए लगी अनोखी फोटो प्रदर्शनी - अनोखी फोटो प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में तीन दिवसीय महोत्सव में तरह-तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं, जिसका शुभांरभ सोमवार से हो गया है. पहली बार महोत्सव प्रतियोगिता में फोटो प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. वहीं बड़ी संख्या में युवाओं ने बढ़ चढ़कर सभी प्रतियोगिता में सहभागिता ली.

ETV Bharat
तीन दिवसीय महोत्सव में तरह-तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित.

By

Published : Dec 17, 2019, 8:52 AM IST

आजमगढ़:जनपद में जजी के मैदान में सोमवार को तीन दिवसीय महोत्सव का शुभारंभ हो गया है. इस महोत्सव में सांस्कृतिक फिल्मी कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए बड़ी संख्या में कलाकारों ने प्रतिभाग किया. साथ ही इस बार फोटोग्राफी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया.

तीन दिवसीय महोत्सव में तरह-तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित.

तीन दिवसीय महोत्सव का शुभारंभ

  • जिले की सांस्कृतिक धरोहर और संस्कृति को एक मंच पर लाने के लिए एक अनोखी प्रदर्शनी लगाई गई है.
  • प्रदर्शनी के नोडल बनाये गये डॉक्टर दिग्विजय सिंह राठौर का कहना है कि आज के जमाने में सभी लोग क्रिएटिव हो गए हैं और नई चीज खोज करते रहते हैं.
  • फोटो प्रतियोगिता के आयोजन करने का मकसद यह है कि जनपद में प्राकृतिक, सामाजिक और सांस्कृतिक चित्रों को एक मंच पर लाया जाए.
  • आज तक जनपद में फोटो प्रदर्शनी तो कई बार लगी पर फोटो प्रतियोगिता नहीं हुई.
  • यही कारण है कि महोत्सव में इस फोटो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है.
  • तीन दिवसीय महोत्सव में पहली बार शहर के अलावा दूरदराज के बच्चों ने भी सहभागिता की.

इसे भी पढ़ें-आजमगढ़: दिल्ली पुलिस और CAA के खिलाफ छात्रों का उग्र प्रदर्शन, पुलिस ने संभाला मोर्चा

आजमगढ़ की संस्कृति को एक मंच मिले और कुछ नया किया जाए इसीलिए जनपद में फोटोग्राफी प्रतियोगिता आयोजित की गई. 10 दिन के अंदर 120 प्रतिभागियों ने तस्वीरें भेजों, जिसमें से 50 को सिलेक्ट किया गया. जिन्हें इस महोत्सव में मंच पर स्थान दिया गया है. साथ ही इस प्रतियोगिता में शामिल होने वाले प्रथम, द्वितीय और तृतीय आने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा.
-डॉ. लीना मिश्रा, फोटोग्राफी प्रतियोगिता आयोजक

ABOUT THE AUTHOR

...view details