आजमगढ़:जनपद में जजी के मैदान में सोमवार को तीन दिवसीय महोत्सव का शुभारंभ हो गया है. इस महोत्सव में सांस्कृतिक फिल्मी कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए बड़ी संख्या में कलाकारों ने प्रतिभाग किया. साथ ही इस बार फोटोग्राफी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया.
तीन दिवसीय महोत्सव का शुभारंभ
- जिले की सांस्कृतिक धरोहर और संस्कृति को एक मंच पर लाने के लिए एक अनोखी प्रदर्शनी लगाई गई है.
- प्रदर्शनी के नोडल बनाये गये डॉक्टर दिग्विजय सिंह राठौर का कहना है कि आज के जमाने में सभी लोग क्रिएटिव हो गए हैं और नई चीज खोज करते रहते हैं.
- फोटो प्रतियोगिता के आयोजन करने का मकसद यह है कि जनपद में प्राकृतिक, सामाजिक और सांस्कृतिक चित्रों को एक मंच पर लाया जाए.
- आज तक जनपद में फोटो प्रदर्शनी तो कई बार लगी पर फोटो प्रतियोगिता नहीं हुई.
- यही कारण है कि महोत्सव में इस फोटो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है.
- तीन दिवसीय महोत्सव में पहली बार शहर के अलावा दूरदराज के बच्चों ने भी सहभागिता की.