आजमगढ़: जिले के चौक स्थित पुरानी कोतवाली की कपड़ा फाड़ होली पूरे जनपद भर में मशहूर है. इस होली को देखने आसपास के मोहल्लों के साथ ही पूरे जिले भर के लोग आते हैं. यहां आने वाले सभी लोगों के कपड़े फाड़कर उन्हें नाले के पानी से नहलाया जाता है और उसके बाद रंग भी लगाया जाता है और बिना कपड़े के विदा किया जाता है.
आजमगढ़: मशहूर है पुरानी कोतवाली की कपड़ा फाड़ होली - आजमगढ़ न्यूज
आजमगढ़ के चौक स्थित पुरानी कोतवाली की कपड़ा फाड़ होली पूरे जिले में मशहूर है. यहां जिले के लोग होली देखने के लिए आते हैं. यहां पर आने वाले लोगों के कपड़े फाड़कर नाली के पानी से नहलाकर रंग लगाया जाता है.
पुरानी कोतवाली के निवासी डॉ. परमानंद त्रिपाठी ने बताया कि पुरानी कोतवाली की कपड़ा फाड़ होली सदियों से बहुत मशहूर है. उन्होंने बताया कि पुरानी कोतवाली जाने पर कपड़ा फटेगा इसके बावजूद बड़ी संख्या में लोग इस होली को देखने व खेलने आते हैं. उन्होंने बताया कि जो भी इस रास्ते से गुजरता है उसके कपड़े फाड़ दिए जाते हैं और उसके बाद उसे नाले के पानी से नहला कर रंग लगाया जाता है. इसी बहाने पूरे मोहल्ले के लोग एकत्रित होते हैं और होली का आनंद उठाते हैं और कोई बुरा भी नहीं मानता.