आजमगढ़: जिले के मुबारकपुर में चार कोरोना के पॉजिटिव मरीज पाए जाने के बाद जनपद के स्वास्थ्य महकमे और प्रशासनिक अमले में हड़कंप मचा हुआ है. ऐसे में जनपद में कोरोना संक्रमण का खतरा न बढ़े इसलिए आजमगढ़ के जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह लगातार नए प्रयोग कर रहे हैं.
जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जहां पर बाहर से लोग आए हैं या मरकज में हिस्सा लेकर आए हैं ऐसे सभी क्षेत्रों को विशेष सावधानी क्षेत्र घोषित किया गया है.
इसके तहत जनपद के कई ब्लॉक और ग्राम पंचायत प्रमुख हैं, जिनका सर्वे करा लिया गया है. इस कमेटी में एसडीएम सीओ तहसीलदार के साथ ही वीडियो, आशा, एएनएम और युवक मंगल दल के वालंटियर्स भी काम करेंगे.
जिलाधिकारी ने बताया कि विशेष सावधानी क्षेत्रों में तीन दिन के अंदर नगर ग्रामीण क्षेत्रों का डोर टू डोर सर्वे रिपोर्ट तैयार कर एमओआईसी को उपलब्ध कराया जाएगा.
इसके बाद इसका डाटा बेस तैयार कर सर्वे के अंतर्गत प्रत्येक घर में सदस्यों की संख्या और 60 वर्ष से ऊपर के व्यक्ति किसी के कोरोना के लक्षण प्रतीत होने का सर्वे किया जाएगा.