आजमगढ़:पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने माफिया मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) को लेकर जिलाधिकारी को पत्र लिखा है. इसमें मुख्तार की लखनऊ में एक करोड़ 44 लाख 84 हजार रुपये की जमीन को कुर्क करने के लिए जिलाधिकारी से अनुरोध किया गया है. यह पत्र लखनऊ में माफिया मुख्तार अंसारी की संपत्तियों को चिह्नित करने के बाद पुलिस अधीक्षक ने लिखा है.
जल्द ही आजमगढ़ पुलिस लखनऊ जाकर मुख्तार अंसारी की यह जमीन जब्त करेगी. करोड़ों की इस संपत्ति का मुख्तार ने सर्किल रेट की जगह केवल पांच लाख रुपये में व्यापारी से बैनामा करा लिया था. मुख्तार अंसारी के खिलाफ आजमगढ़ जिले के तरवां थाने में दर्ज गैंगस्टर के मुकदमे में विवेचक स्वाट टीम प्रभारी प्रशांत श्रीवास्तव हैं. उत्तर प्रदेश गिरोहबन्द और समाज विरोधी कियाकलाप (निवारण) अधिनियम, 1986 के तहत मुख्तार की चल-अचल संपत्ति को चिह्नित किया ज रहा था.
इसी के तहत लखनऊ में 21 विधानसभा मार्ग हुसैनगंज में मुख्तार की पत्नी के नाम पर एक को संपत्ति चिह्नित किया गया था. स्वाट टीम प्रभारी प्रशांत श्रीवास्तव के मुताबिक संपत्ति की कीमत एक करोड़ 44 लाख 84 हजार रुपये है. मुख्तार ने अपने खौफ के बल पर सर्किल रेटकी जगह केवल पांच लाख रुपये में ये जमीन ली थी. ये प्रॉपर्टी मुख्तार ने अपनी पत्नी के नाम पर 2007 में ली थी.