लखनऊ : समाजवादी पार्टी को आशंका है कि सत्ताधारी दल भाजपा जिला प्रशासन की मदद से बूथों पर कब्जा करके अखिलेश यादव को आजमगढ़ से चुनाव हरा सकती है. सपा ने निर्वाचन आयोग में शिकायत कर आजमगढ़ जिला प्रशासन पर सत्ता के दबाव में आकर काम करने का आरोप लगाया है. विपक्षी दल ने आरोप लगाया है कि जिला प्रशासन सपा के कार्यकर्ताओं पर फर्जी मुकदमें दर्ज करा कर उन्हें चुनाव में प्रचार नहीं करने दे रहा है .
सत्ता के दबाव में प्रशासन अखिलेश को हराने की रच रहा है साजिश: राजेन्द्र चौधरी - आजमगढ में मतदान में धांधली की आशंका
समाजवादी पार्टी ने आजमगढ़ जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन भाजपा के पक्ष में कार्य कर रहा है. वहीं आयोग ने बूथ कब्जा, ईवीएम खराबी जैसे आरोपों को पहले ही नकार चुका है.
राजेन्द्र चौधरी, प्रवक्ता
पार्टी के प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने शनिवार को निर्वाचन आयोग में ज्ञापन देकर शिकायत की है.उन्होंने कहा कि सपा कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न किया जा रहा है.
- छठे चरण के मतदान को लेकर विपक्ष की पैतरेबाजी शुरू.
- सपा का कहना है कि प्रशासन द्वारा सपा कार्यकर्ताओं को रेड कार्ड जारी कर चुनाव में शामिल नहीं होने दिया जा रहा है.
- समाजवादी पार्टी के लोगों ने आरोप लगाया है कि भाजपा अपने सत्ता का प्रयोग करके सपा को हराने का प्रयास कर रही है.
- सपा प्रतिनिधिमंडल द्वारा की गईं ईवीएम खराबी, बूथ कब्जे जैसे आरोपों को आयोग से सिरे से खारिज कर दिया है.
- सपा ने जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन की मदद से भाजपा के पक्ष में बूथ कब्जा जैसी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है.
प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा कि निर्वाचन आयोग की जिम्मेदारी है कि मतदाताओं को छांव दिया जाए. उन्हें पीने के लिए पानी की व्यवस्था की जाए, पंखे और बिजली की व्यवस्था की जाए, लेकिन बहुत से जगहों पर निर्वाचन आयोग यह करने में असफल रहा है.
Last Updated : May 11, 2019, 5:54 PM IST