उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़: सपा विधायक ने मुख्यमंत्री योगी को लिखा पत्र, रखी ये मांग

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में भारी बारिश के कारण घाघरा नदी उफान पर है. ऐसे में तराई क्षेत्र के लोगों को पलायन के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. वहीं गोपालपुर सीट से सपा विधायक नफीस अहमद ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर समस्याओं के निदान की मांग रखी है.

azamgarh news
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की समस्याओं को दूर करने के लिए सपा विधायक ने सीएम योगी को लिखा पत्र.

By

Published : Aug 11, 2020, 12:29 PM IST

आजमगढ़:भारी बारिश से घाघरा नदी उफान पर है. घाघरा में बाढ़ के बाद देवारांचल को बाढ़ ग्रस्त घोषित करने के लिए गोपालपुर से सपा विधायक नफीस अहमद ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने इस क्षेत्र को बाढ़ ग्रस्त घोषित करने और प्रभावितों को आर्थिक मदद देने की मांग की है.

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की समस्याओं को दूर करने के लिए सपा विधायक ने सीएम योगी को लिखा पत्र.
आजमगढ़ के उत्तर में सगड़ी तहसील से होकर गुजरने वाली घाघरा नदी इस समय भारी जल अपने साथ लेकर बह रही है. ऐसे में उसके किनारों पर बसने वाले 60 गांव के 80 हजार की आबादी बाढ़ के पानी से त्रस्त है. ग्रामीण अपने परिवार और पशुओं के साथ सुरक्षित जगहों पर शरण लिए हुए हैं. वहीं बाढ़ का प्रकोप बढ़ जाने से कई किसानों के खेतों में पानी भर गया है, जिससे किसान बेहाल हैं. लगातार बाढ़ से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं गन्ने और धान की फसलें बर्बाद हो चुकी हैं. ऐसे में बाढ़ प्रभावित लोगों को अपने जीवन यापन को लेकर काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.वहीं बाढ़ प्रभावित गोपालपुर विधानसभा से सपा के विधायक नफीस अहमद ने बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा कर प्रभावितों से समस्याओं के बारे में जानकारी लेते हुए मुख्यमंत्री को एक पत्र भेजा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि सगड़ी तहसील के विधानसभा गोपालपुर और देवरांचल क्षेत्र में बाढ़ का प्रकोप बढ़ जाने से कई समस्याएं उत्पन्न हो चुकी हैं. किसानों की फसलें बर्बाद हुई हैं तो किसान बाढ़ के प्रकोप से अपने घरों से पलायन कर चुके हैं. ऐसे में इस इलाके को बाढ़ ग्रस्त इलाका घोषित किया जाए और ग्रामीणों की आर्थिक मदद की जाए. घाघरा में प्रत्येक वर्ष बाढ़ आती है, जिसके कारण सैकड़ों गांव प्रभावित होते हैं, लेकिन प्रशासन की तरफ से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता है. वहीं बाढ़ प्रभावित लोग राशन और पानी घटने के बाद बीमारियों से जूझते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details