उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाहुबली विधायक रमाकांत का पौत्र 25 हजार का इनामी मृगांग यादव गिरफ्तार - 25 हजार का इनामी मृगांग

पूर्व सांसद और सपा के बाहुबली विधायक रमाकांत यादव के पौत्र मृगांग यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मृगांग यादव की काफी दिन से तलाश में थी.

Etv Bharat
25 हजार का इनामी मृगांग यादव गिरफ्तार

By

Published : Jul 14, 2023, 9:25 PM IST

अपर पुलिस अधीक्षक अरूण दीक्षित ने दी जानकारी

आजमगढ़: समाजवादी पार्टी के बाहुबली विधायक रमाकांत यादव के पौत्र और 25 हजार के इनामी पूर्व ब्लाक प्रमुख मृगांग यादव को वाराणसी एसटीएफ और फूलपुर कोतवाली पुलिस ने बिलारमऊ-कटार मोड़ से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने अपराधी से चार पहिया वाहन, 53 हजार रुपये, फोन, एटीएम आदि सामान बरामद किया है. मुखबिर क सूचना मिली कि मृगांग उर्फ टाइगर बिलरामउ कटरा मार्ग पर मौजूद है. सूचना के बाद पुलिस और एसटीएफ की टीम ने मृगांग उर्फ टाइगर को दबोच लिया. बता दें कि रमाकांत यादव वर्तमान में जेल की सलाखों के पीछे है.

बाहुबली विधायक के पौत्र के गिरफ्तारी की जानकारी होते ही फूलपुर कोतवाली पर समर्थकों की भीड़ भी जुट गई . देर रात तक पंचायत के बाद यूपी एसटीएफ और फूलपुर कोतवाली पुलिस ने मृगांग का चालान कर दिया.

बता दें कि यूपी एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार मृगांग यादव फूलपुर की पूर्व ब्लाक प्रमुख अर्चना यादव का पुत्र है. मृगांग यादव के पास से अर्चना यादव के नाम का राइफल का लाइसेंस बरामद हुआ है. मृगांग काफी मनबढ़ और दबंग किस्म का शातिर अपराधी है. बीते फरवरी माह में उसने बबलू गौतम निवासी सूधपुर थाना दीदारगंज की रास्ते में रोक कर पिटाई की थी. इस दौरान मृगांग ने बबलू के साथ मौजूद परिवार की महिलाओं के साथ भी मारपीट की थी.

इसे भी पढ़े-अतीक अशरफ हत्याकांड: 1200 पन्नों की चार्जशीट में सिर्फ तीन हत्यारों के नाम, जांच जारी रहेगी

एसपी अरुण दीक्षित ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत वाराणसी एसटीएफ और फुलपुर कोतवाली पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में 25 हजार के इनामी मृगांग यादव उर्फ टाइगर को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार मृगांग यादव सपा विधायक का पौत्र है, जिसके ऊपर जनपद के विभिन्न थाना में 6 मुकदमे दर्ज है.

यह भी पढ़े-मुख्तार अंसारी की मदद करने का आरोप, सुल्तानपुर के जेलर वीरेंद्र कुमार वर्मा सस्पेंड

ABOUT THE AUTHOR

...view details