आजमगढ़: समाजवादी पार्टी के बाहुबली विधायक रमाकांत यादव के पौत्र और 25 हजार के इनामी पूर्व ब्लाक प्रमुख मृगांग यादव को वाराणसी एसटीएफ और फूलपुर कोतवाली पुलिस ने बिलारमऊ-कटार मोड़ से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने अपराधी से चार पहिया वाहन, 53 हजार रुपये, फोन, एटीएम आदि सामान बरामद किया है. मुखबिर क सूचना मिली कि मृगांग उर्फ टाइगर बिलरामउ कटरा मार्ग पर मौजूद है. सूचना के बाद पुलिस और एसटीएफ की टीम ने मृगांग उर्फ टाइगर को दबोच लिया. बता दें कि रमाकांत यादव वर्तमान में जेल की सलाखों के पीछे है.
बाहुबली विधायक के पौत्र के गिरफ्तारी की जानकारी होते ही फूलपुर कोतवाली पर समर्थकों की भीड़ भी जुट गई . देर रात तक पंचायत के बाद यूपी एसटीएफ और फूलपुर कोतवाली पुलिस ने मृगांग का चालान कर दिया.
बता दें कि यूपी एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार मृगांग यादव फूलपुर की पूर्व ब्लाक प्रमुख अर्चना यादव का पुत्र है. मृगांग यादव के पास से अर्चना यादव के नाम का राइफल का लाइसेंस बरामद हुआ है. मृगांग काफी मनबढ़ और दबंग किस्म का शातिर अपराधी है. बीते फरवरी माह में उसने बबलू गौतम निवासी सूधपुर थाना दीदारगंज की रास्ते में रोक कर पिटाई की थी. इस दौरान मृगांग ने बबलू के साथ मौजूद परिवार की महिलाओं के साथ भी मारपीट की थी.