आजमगढ़ः जिले के एमपी एमएलए कोर्ट में कड़ी सुरक्षा के बीच फतेहगढ़ जिला जेल में बंद समाजवादी पार्टी के वर्तमान विधायक व पूर्व सांसद रमाकांत यादव को तीन मामलों में शनिवार को पेश किया गया. वही, पूर्व सांसद अकबर अहमद डंपी की भी पेशी हुई. दोनों लोग वर्ष 1998 के लोकसभा चुनाव के दौरान अंबारी पुलिस चौकी के पास रमाकांत यादव व अकबर अहमद डंपी के बीच हुई फायरिंग के मामले में एमपी एमएलए कोर्ट में पेश हुए.
इसी मामले में अन्य 36 आरोपी भी कोर्ट में पेश हुए. इसी के साथ इस मुकदमे का ट्रायल शुरू हो गया है. रमाकांत यादव की अंबारी चौक फायरिंग मामले के अलावा पिछले वर्ष अहिरौला के माहुल में जहरीली शराब के मामले में भी पेशी हुई. अब इन तीनों मामलों की अगली सुनवाई 9 जून को होगी, जिसमें गवाही दर्ज होगी. गौरतलब है कि वर्ष 1998 के लोकसभा उपचुनाव के दौरान सपा प्रत्याशी रमाकांत यादव और बसपा प्रत्याशी अकबर अहमद डंपी दोनों कई बार चुनाव में आमने-सामने हुए थे, लेकिन शनिवार को जब कोर्ट में पेशी हुई, तब दोनों ही प्रस्पर प्रतिद्वंद्वी अगल-बगल ही बैठे थे.